Saturday - 26 October 2024 - 2:59 PM

16 साल के इस क्रिकेटर ने रचा इतिहास, वनडे मैच में खेली 407 रनों की तूफानी पारी, जानें पूरी डिटेल

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत में क्रिकेट एक धर्म की पूजा जाता है। दरअसल यहां से कई ऐसे क्रिकेटर निकलते हैं जो दुनिया जीतने का हौसला दिखाते हैं। चाहें वो सचिन तेंदुलकर हो या फिर विराट कोहली। अब एक और क्रिकेटर सुर्खियों में है।

हालांकि वो क्रिकेटर अभी इंटनरनेशनल मैच में नजर नहीं आया है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में एक नया सचिन भारत को मिल सकता है। अब आप सोच में पड़ सकतेहैं कि ये कौन खिलाड़ी जिसको इतनी वाह-वाही मिल रही है। भारत में क्रिकेट गली-गली में खेला जाता है और यहीं से एक दिन बड़ा खिलाड़ी मिलता है।

ऐसे ही एक युवा भारतीय क्रिकेटर का नाम सामने आ रहा है, जिसने अपने बल्ले से लोगों का दिल जीत लिया है। शिमोगा सागर से रहने वाले इस क्रिकेटर ने अंडर-16 क्रिकेट में अपनी शानदार पारी से सभी को अपना कायम बना दिया है। दरअसल, 16 साल के तन्मय मंजुनाथ ने 50 ओवर के एक मैच में 407 रनों की पारी खेलकर हर किसी को हैरान कर दिया है।उनकी इस पारी के सहारे उनकी टीम ने 50 ओवर में 583 रन का स्कोर बनाया। 

उसने इस पारी के दौरान 165 गेंदें खेलीं और 48 चौके और 24 जोरदार छक्के जड़े हैं। उनको देखकर लग रहा है कि आने वाले दिनों में वो भारत को खेल सकते हैं क्योंकि उनके में टैलेंट कूट-कूट कर भरा हुआ नजर आ रहा है।

तन्मय मंजुनाथ ने 407 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। बता दें कि तन्मय मंजुनाथ सागर क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं।

शिमोगा में 50-50 ओवर्स का इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट खेला गया। इसी दौरान तन्मय ने अपनी यह 407 रनों की आतिशी पारी खेली। सागर क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए तन्मय मंजुनाथ ने यह पारी भद्रावती NTCC टीम के खिलाफ खेली।कोच नागेंद्र पंडित ने बताया कि तन्मय सागर स्थित नागेंद्र क्रिकेट अकादमी में ट्रेंनिंग ले रहे है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com