Tuesday - 29 October 2024 - 12:25 AM

देश में कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी, इसकी तैयारी करना ज़रूरी

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के.विजयराघवन ने चेतावनी दी है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर का देश में प्रसार हुआ उससे इसकी तीसरी लहर आना निश्चित है और इसकी तैयारी अभी से करके रखनी होगी.

के. विजयराघवन का कहना है कि कोरोना के चरम और उतार पर अगर ध्यान दिया जाए तो यह करीब 12 हफ्ते का वक्त लेता है. मौजूदा समय में कोरोना के जो हालात हैं उसमें इस महीने के अंत तक कमी होती नज़र आयेगी.

यह भी पढ़ें : शपथ ग्रहण के साथ ही एक्शन में आ गईं दीदी

यह भी पढ़ें : भारतीय मालवाहक पोत के 14 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, चीफ इंजीनियर की मौत

यह भी पढ़ें : प्राइवेट लैब से पॉजिटिव रिपोर्ट लेकर ड्यूटी से गायब डॉक्टरों की आयी शामत

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हर तरह मौत है, हर तरफ तबाही है

उन्होंने कहा है कि वैक्सीन कोरोना पर प्रभावी है. साथ ही इससे बचने के लिए लोगों से दूरी बनाकर रहना भी प्रभावकारी है. बेहतर होगा कि कोरोना से बचाव का हर वह उपाय किया जाए जिसके बारे में गाइडलाइंस में बताया गया है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com