जुबिली स्पेशल डेस्क
विश्व कप क्रिकेट अब रोमांचक मोड पर पहुंचता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल विश्व कप में लगातार उलटफेर देखने को मिल रहे हैं।
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के बाद अब पाकिस्तान को भी अपना शिकार बनाते हुए विश्व कप में एक और बड़ा उलटफेर सोमवार को किया है।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट में एक और बड़ा उलटफेर किया है।
इससे पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से पराजित किया। इसके बाद दूसरा उलटफेर तब देखने को मिला जब नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर सनसनी फैला डाली।
अब अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट का तीसरा बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को अपना शिकार बनाया है। इस हार से पाकिस्तान का टूर्नामेंट में आगे बढऩा काफी मुश्किल लग रहा है।
इस मुकाबले में बाबर आजम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 283 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने भी जोरदार तरीके से जवाब देते हुए लक्ष्य को 49 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया और मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम कर लिया।
टीम को रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने ओपनिंग में शतकीय साझेदारी कर ठोस शुरुआत दी। जादरान ने 113 गेंदों पर 87 और गुरबाज 53 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली।
इन दोनों के आउट होने के बाद रहमत शाह और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने रनों की रफ्तार को कम होने नहीं दिया और रहमत ने 84 गेंदों पर नाबाद 77 और शाहिदी ने 45 गेंदों पर नाबाद 48 रनों की मैच अहम साझेदारी कर अफगानिस्तान को जीत की राह पर पहुंचा दिया। पाकिस्तान के लिए कोई भी गेंदबाज अफगानिस्तानी टीम पर दबाव नहीं बना सका। शाहीन शाह आफरीदी और हसन अली को 1-1 सफलता मिली।
पाकिस्तान के विकेट
- पहला विकेट: इमाम उल हक (17), विकेट- अजमतुल्लाह उमरजई, 56/1
- दूसरा विकेट: अब्दुल्ला शफीक (58), विकेट- नूर अहमद, 110/2
- तीसरा विकेट: मोहम्मद रिजवान (8), विकेट- नूर अहमद, 120/3
- चौथा विकेट: सऊद शकील (25), विकेट- मोहम्मद नबी, 163/4
- पांचवां विकेट: बाबर आजम (74), विकेट- नूर अहमद, 206/5
- छठा विकेट: इफ्तिखार अहमद (40), विकेट- नवीन उल हक, 279/6
- सातवां विकेट: शादाब खान (40), विकेट- नवीन उल हक, 282/7
मुकाबले में दोनों देशों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान टीम: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन शाह आफरीदी, हसन अली और हारिस रऊफ
अफगानिस्तानी टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और नवीन उल हक