जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किए गए मिशन शक्ति को और भी मजबूती मिलती दिख रही है। यूपी के मुजफ्फरनगर में जिलाधकारी डी. सेल्वा कुमारी ने किन्नर समाज के साथ एक बैठक कर किन्नर समाज को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से अवगत कराते हुए किन्नरों का पंजीकरण कराने के साथ-साथ शिक्षा, सुरक्षा के साथ-साथ व्यापार और आवासीय सुविधाओं देने के लिए सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी।
ये भी पढ़े: ऐसी नजर आएगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन, जापानी दूतावास ने शेयर की तस्वीरें
ये भी पढ़े: छात्रों का डेटाबेस बेचे जाने पर आईपीएस अफसर ने लिखा DGP को पत्र
थर्डजेंडरो के अनुसार हमें शिक्षा, रहने के लिए मकान, काम करने के लिए व्यापार और सुरक्षा की जरूरत है जिससे हम अपने जीवन को मजबूत बनाकर देश की आर्थिक व्यवस्था में विकास के लिए अपना सहयोग दे सकें।
#MissionShakti अभियान के अंतर्गत थर्ड जेंडर को आत्मनिर्भर बनाने व उनकी समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित कर उनके साथ किया सीधा संवाद @PMOIndia @UPGovt @CMOfficeUP @ChiefSecyUP @navneetsehgal3 @InfoDeptUP @MinistryWCD @UPMahilaKalyan @PIBHindi pic.twitter.com/6hP46NTz9P
— DM MUZAFFARNAGAR (@DmMuzaffarnagar) December 18, 2020
कई थर्डजेंडरों ने पढ़ने की इच्छा जताई जिसका जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लिया और अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। वहीं जिलाधिकारी से मिलकर थर्डजेंडर खुश नजर आए और कहा कि पहली बार किसी अधिकारी ने हम लोगों के बीच बैठकर बातचीत की है और हमारी समस्याओं को जाना है और उन्हें निवारण करने का 100% आश्वासन दिया है।
इसके बाद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने सभी थर्डजेंडरो के साथ सेल्फी खिंचवाई और हाथ भी मिलाया। वही थर्डजेंडरो ने जिलाधिकारी का स्वागत और फूल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी, एडीएम अमित कुमार, डीआईओएस गजेंद्र सिंह, समाज कल्याण अधिकारी अर्चना, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुसफेकिंन सहित दर्जनों थर्डजेंडर मौजूद रहे।
ये भी पढ़े: दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला, आस्ट्रेलिया पर 62 रनों की बढ़त