जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिकी के बैंकिंग सेक्टर में जो सुनामी आई है, वो थमने का नाम नहीं ले रही है. पहले सिलिकॉन वैली बैंक बंद करने का फैसला किया गया. फिर सिग्नेचर बैंक को बंद कर दिया गया. अब फर्स्ट रिपब्लिक बैंक पर भी ताला लटकने की नौबत आ गई है. महज हफ्तेभर में ये तीसरा बड़ा बैंक है जिसकी हालत बेहद खराब हो चुकी है.
जानकारी के मुताबिक, फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के स्टॉक 61.83% की गिरावट दर्ज की गई है. बीते हफ्तेभर में आई गिरावट पर नजर डालें तो First Republic Bank Stock की कीमत में 74.25% की गिरावट आ चुकी है. बीते कारोबारी दिन इसका भाव 19 डॉलर प्रति शेयर के निचले स्तर तक पहुंच गया था. कुछ ऐसे ही हालात सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के बने थे और इन दोनों ही बैंकों पर ताला लटक गया. अब इस बड़े बैंक के भी धराशायी होने की संभावना बन रही है.
Moody’s ने अंडर रिव्यू में रखा
वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भी जिन छह अमेरिकी बैंकों को अंडर रिव्यू रखा है, उसमें पहले नंबर पर फर्स्ट रिपब्लिक बैंक का नाम शामिल किया है. इसके अलावा रेटिंग एजेंसी ने जिओन्स बैनकॉपोरेशन, वेस्टर्न एलिएंस बैनकॉर्प, कॉमेरिका इंक, यूएमबी फाइनेंशियल कॉर्प और इंट्रस्ट फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन की रेटिंग भी डाउनग्रेड करते हुए अंडर रिव्यू में डाला हुआ है.
ये भी पढ़ें-मौसम विभाग ने किया सतर्क, अप्रैल से मई तक रहेगा लू का प्रकोप
पहले मूडीज ने इससे पहले सिग्नेचर बैंक को पहले सबोर्डिनेट डेट ‘C’ रेट दिया था. लेकिन सोमवार को न्यू यॉर्क बेस्ड सिग्नेचर बैंक की डेट रेटिंग को भी डाउनग्रेड कर जंक टेरिटरी में डाल दिया था. एजेंसी का ये कदम US Banking Sector के लिए एक बड़ा झटका है.
सुनामी में डूब सकते हैं और भी बैंक
इस बीच दिग्गज अमेरिकी इन्वेस्टर Bill Ackman ने संभावना जताते हुए कहा है कि अमेरिका में बैंकिंग सेक्टर में आई इस सुनामी में डूबने वाले बैंकों की लिस्ट और भी नाम शामिल हो सकते हैं. सिलिकॉन वैली बैंक का असर कई बैंकों पर पड़ेगा. Ackman के मुताबिक, US Authority के हस्तक्षेप के बाद भी कई बैंकों के डूबने की आशंका है.
ये भी पढ़ें-योगी सरकार का फैसला! सांड और नीलगाय के हमले में घायल होने पर मिलेगा…