Sunday - 8 December 2024 - 11:34 PM

तृतीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट : क्रिकेट बड्डीज की 10 विकेट से एकतरफा जीत

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच संजय सिंह (2 विकेट, 41 रन) के आलराउंड खेल से क्रिकेट बड्डीज क्लब ने तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में केएसीसी को एकतरफा 10 विकेट से हराया।

पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर केएसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 114 रन बनाए। सबीर ने सर्वाधिक 25 रन जोड़े। फैसल ने 18 व एहतिशाम ने 15 रन का योगदान किया।

क्रिकेट बड्डीज से सूरज श्रीवास्तव ने 3 और संजय सिंह ने 2 विकेट की सफलता पाई। जवाब में क्रिकेट बड्डीज ने बिना विकेट गंवाए 16 ओवर में 115 रन बनाकर मैच जीत लिया। संजय सिंह ने 38 गेंदों पर 3 चौके से 41 रन व नूर ने 58 गेंदों पर 9 चौके से 64 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com