जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना से मचे तांडव पर पूरी दुनिया की निगाहें बनी हुई हैं। भारत में हर दिन कोरोना की वजह से हालात खराब हो रहे हैें।
भारत के हालात को देखते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने लोगों को सबक लेने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी ऐसे ही जारी रही तो पाकिस्तान में भी वही हालात हो जाएंगे जो हिंदुस्तान में हैं।
पीएम इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन हो। उन्होंने इसके लिए सेना और दूसरी एजेंसियों से मदद की गुजारिश की है।
ये भी पढ़े: राहत : लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन
नेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी की एक बैठक के बाद इमरान खान ने कहा कि “जिस तरह से तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, मैं आपसे गुजारिश करना चाहता हूं कि सरकार के जारी किए दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।”
पीएम ने मास्क पहनने की बात पर जोर देकर कहा कि केवल मास्क को पहनने से आधी समस्या हल हो जाती है।
इमरान ने कहा कि “अगर आज से लेकर ईद तक देश के सभी लोग कोरोना से बचने के लिए बताए गए दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेंगे तो भारत की तरह हमें शहरों में लॉकडाउन लागू करने जैसे कदम नहीं उठाने पड़ेंगे।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि तालाबंदी का सबसे बुरा असर गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ता है और सरकार इस तरह का फैसला नहीं लेना चाहती, लेकिन अगर हालात बिगड़े तो सरकार को मजबूरन कड़े फ़ैसले लेने होंगे।
ये भी पढ़े: कोरोना से बचाने में कितना कारगर है डबल मास्क
ये भी पढ़े: ऑक्सीजन की कमी पर रोते अस्पताल के सीईओ का वीडियो देख सुष्मिता सेन ने क्या कहा?
इमरान ने चेतावनी दी कि अगर लोग एहतियात नहीं बरतेंगे तो लॉकडाउन करना होगा, जिसका असर अर्थव्यवस्था, फैक्ट्रियों और सबसे ज़्यादा देश के गरीबों पर होगा।
उन्होंने कहा कि बीते साल रमजान के दौरान मस्जिद खुले रखने वाला पाकिस्तान अकेला देश था।
पीएम इमरान खान ने कहा कि उन्हें अपने देश के मौलानाओं पर गर्व है जिन्होंने कोरोना महामारी के बारे में लोगों को जागरूक किया और उन्हें एहतियाती कदम उठाने के बारे में समझाया।
कोरोना महामारी को देखते हुए पाक सरकार ने हाल में नए दिशानिर्देश जारी किए हैं जिसमें कहा गया है कि जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी दर पांच फीसदी से अधिक हैं वहां ईद तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा।
सरकार ने शाम के छह बजे के बाद सभी बाजार बंद करने के आदेश दिए हैं और दफ्तरों में काम का वक्त घटा कर दोपहर दो बजे तक कर दिया है।
ये भी पढ़े: ‘सॉरी’… मुझे पता नहीं था कि ये कोरोना वैक्सीन है … और फिर चोर ने लौटाई वैक्सीन
ये भी पढ़े: हरियाणा में अस्पताल से चोरी हो गई कोरोना की सारी वैक्सीन
सरकार ने ये भी कहा है कि दफ्तरों में एक वक्त पर केवल 50 प्रतिशत कर्मचारी काम कर सकते हैं। इसके साथ ही ईद तक सभी रेस्त्रां में खाने पर पाबंदी लगाई गई है। हालांकि टेक-अवे और होम डिलिवरी पर कोई रोक नहीं है।
जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के डैशबोर्ड के अनुसार पाकिस्तान में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 7.84 लाख मामले दर्ज किए गए हैं और यहां इस वायरस के कारण 16,842 लोगों की मौत हुई हैं।
हाल के दिनों में यहां संक्रमण के रोजाना पांच हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।