जुबिली स्पेशल डेस्क
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग पैसा चुराने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते है।
दरअसल चोरों ने बूथ से एटीएम मशीन को खोदने के लिए बुलडोजर (जेसीबी मशीन) का प्रयोग कर डाला ताकि एटीएम में रखा सारा कैश हासिल कर सके। चोरों की ये हरकत एटीएम बूथ के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और लोग इसको लगातार देख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर चोरों की इस हरकत का वीडियो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोगों ने चोरों की हिम्मत को देखकर अपनी हंसी तक नहीं रोक नहीं पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…
https://twitter.com/DextrousNinja/status/1518061508567068673?s=20&t=DdX_6B4C0W0RS3_eQ9hr0g
वायरल वीडियो महाराष्ट्र के सांगली का बताया जा रहा है। हालांकि पूरा मामला पुणे जिले के सांगली मिरज तालुका का कहा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चोरों ने पहले एक जेसीबी को चुराया और फिर उसी मशीन से एक्सिस बैंक के एटीएम की खुदाई कर कैश अपने कब्जे में लेने की तैयारी की थी। इस एटीएम मशीन के अंदर 27,00,000 रुपये होने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें : क्या हार्दिक पटेल ने ओढ़ ली है भगवा शॉल?
यह भी पढ़ें : कोरोना : एक हफ्ते में दोगुने हुए मरीज, इन राज्यों में बढ़ रहे मामले
यह भी पढ़ें : पहली बार दुनिया का रक्षा खर्च 20 खरब डॉलर पार
मामला रविवार का बताया जा रहा है जहां पर पूरी घटना एटीएम बूथ के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने में भी देर नहीं की गई।