न्यूज डेस्क
प्याज की बढ़ी कीमत की वजह से हर कोई हलकान है। शायद इसीलिए चोरों को यह खजाना लगने लगा है और चोर प्याज चुराने लगे हैं।
जी हां, महाराष्ट्र के पुणे में दो अलग-अलग जगहों पर चारों ने कुल 2600 किलोग्राम प्याज चुरा लिया। इसकी कीमत 35 हजार रुपए आंकी गई है।
पुणे जिले के नथाची वाडी में सतीश लाकड़े नामक एक किसान ने अपने फार्म शेड में करीब 15 टन (15 हजार किलोग्राम) प्याज का स्टॉक रखा हुआ था। सतीश 27 सितंबर की सुबह जब फार्म पर पहुंचे तो देखा वहां का ताला टूटा हुआ था। चेक किया तो पता चला 2 हजार किलोग्राम प्याज गायब है। लाकड़े ने यावत पुलिस थाने में प्याज चोरी की एफआईआर दर्ज करा दी है।
दूसरा मामला पुणे के ही अंबेगांव तालुका के तावरेवाडी गांव की है जहां 10 बैगों में रखा 600 किलो प्याज चोरी हो गया। किसान दत्तात्रेय तावरे ने फार्म लैंड के स्टोरेज शेड में 13 टन प्याज रखा था। तावरे ने 200 बैगों में प्याज रखा था। 28 सितंबर को प्याज लेने पहुंचे तावरे को 10 बैग गायब मिला। उन्होंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है।
इस मामले में मानचर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर कृष्णादेव खराडे ने बताया, ‘दत्तात्रेय तावरे के 600 किलो प्याज चोरी हो गए, जिनकी कीमत 11 हजार रुपये की है। प्याज के दाम में बढ़ोत्तरी की वजह से चोर काफी ऐक्टिव हो गए हैं। किसानों को इसके लिए खुद ही सतर्क रहना होगा और प्याज स्टोरेज पर नजर बनाए रखनी होगी।’
यह भी पढ़ें : पूर्व गवर्नर राजन ने अपने निबंध में किस पर साधा है निशाना
यह भी पढ़ें : अब इन बीमारियों पर भी बीमा कंपनियों को देना पड़ेगा बीमा
वहीं यावत पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर बाबूसाहेब पाटिल ने बताया, ‘पुलिस ने नाकाबंदी ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ग्राम सुरक्षा दल के सदस्यों ने भी रात में पट्रोलिंग शुरू कर दी है। अधिकतर स्टोरेज होम गांव के दूर खेतों में होते हैं, जिसका फायदा चोर उठा लेते हैं। संभव हो तो इसको नजदीक में ही रखना चाहिए।’
महाराष्ट्र ही नहीं बिहार के पटना से भी प्याज चोरी होने की खबरें आ चुकी हैं। चोरों ने नासिक में जहां एक किसान के लाखों की कीमत के प्याज पर हाथ साफ कर दिया था, वहीं पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक प्याज गोदाम से 300 से ज्यादा बोरी प्याज चुरा ली और फरार हो गए। चोरी की गई प्याज की कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई जा रही है।
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में प्याज 70 से 80 रुपये किलो मिल रहा है। प्याज की उपज लेने वाले प्रमुख राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश के कारण प्याज की कीमतें इतनी बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें : ‘हमारे प्रधानमंत्री की अक्षमता को ढकने के लिए धन्यवाद जयशंकर जी’