Wednesday - 30 October 2024 - 12:37 AM

‘उन्हें अपनी किस्मत का शुक्रगुजार होना चाहिए कि कुछ और नहीं हुआ’

न्यूज डेस्क

‘उन्हें अपनी किस्मत का शुक्रगुजार होना चाहिए कि कुछ और नहीं हुआ।’  यह बातें पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक महिला के विरोध पर कही।

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष लगातार विवादित बयान देने की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर घोष कई बार अमर्यादित टिप्पणी कर चुके हैं।

इस बार घोष ने विवादित बयान एक महिला के लिए दिया है। दरअसल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष घोष के खिलाफ 30 जनवरी को एक महिला के आरोपों के बाद भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354ए, 509, 506, 34 के तहत पतुली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।

मालूम हो महिला ने दिलीप घोष की रैली के दौरान बदसलूकी होने का आरोप लगाया था।

इससे पहले नागरिक संसोधन कानून के समर्थन में आयोजित रैली के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा एक महिला प्रदर्शनकारी से बदसलूकी किए जाने पर घोष ने कहा, ‘उन्हें अपनी किस्मत का शुक्रगुजार होना चाहिए कि कुछ और नहीं हुआ।’  घोष की इस टिप्पणी की विपक्षी दलों ने आलोचना की है।

मालूम हो भारतीय जनता पार्टी ने दक्षिण कोलकाता के पतुली से बाग जतीन इलाके तक सीएए के समर्थन में रैली आयोजित की थी, जिसका नेतृत्व स्वयं दिलीप घोष कर रहे थे। इस रैली के दौरान एक अकेली महिला सीएए और 30 जनवरी को जामिया मिलिया इस्लामिया में चली गोली के खिलाफ तख्ती लेकर प्रदर्शन कर रही थी। बीजेपी समर्थकों ने उसकी तख्ती छीन ली और गालीगलौच किया।

यह भी पढ़ें :ईयू से ब्रिटेन के तलाक की कार्रवाई पूरी, कैसा होगा आगे का रास्ता

यह भी पढ़ें : कोरोना पर WHO के फैसले से चीन को झटका

भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर रही महिला के साथ धक्कामुक्की की, जिसके बाद पुलिस ने उसे बचाया। बाद में पत्रकारों से बातचीत में घोष ने महिला के साथ धक्कामुक्की को न्यायोचित करार दिया। उन्होंने कहा, ‘हमारे आदमियों ने सही किया। उस महिला को अपनी किस्मत का शुक्रगुजार होना चाहिए कि केवल धक्कामुक्की हुई और कुछ नहीं।’

घोष ने कहा, ‘क्यों प्रदर्शनकारी (सीएए) हमेशा हमारी रैली में प्रदर्शन करने चले आते हैं? क्या वे अन्य कार्यक्रमों में नहीं जा सकते? हमने बहुत सहन किया लेकिन अब ऐसी हरकतों को सहन नहीं करेंगे।’  इस बीच बदसलूकी की शिकार महिला ने कहा, ‘मैं फासीवादी बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखूंगी।’

सीपीआई के वरिष्ठ नेता शमिक लाहिरी ने घोष के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें ऐसे बयानों से बचना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज चक्रवर्ती ने कहा कि घोष को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़ें :पुलिस बल के साथ चुनाव अधिकारी पहुंचे शाहीन बाग

यह भी पढ़ें : Economic Survey : विकास दर 6 से 6.5 का अनुमान

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com