न्यूज डेस्क
इन्हें (केंद्र सरकार) सिर्फ कश्मीरियों की जमीन से प्यार है, उनसे नहीं। घाटी में इमर्जेंसी जैसे हालात हैं। अगर ऐसा नहीं है तो फिर वहां से कर्फ्यू हटाई जाए।
यह बातें एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कही। कश्मीर के बहाने ओवैसी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कश्मीर से लेकर कई बातें कहीं। उन्होंने साथ ही अपनी जान का भी खतरा बताया।
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के बहाने भी ओवैसी ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘आर्टिकल 370 के लिए तमिलनाडु के अभिनेता (रजनीकांत) पीएम मोदी और अमित शाह को ‘कृष्ण और अर्जुन’ कह रहे हैं। ऐसी स्थिति में फिर कौरव और पांडव कौन हैं। क्या आप देश में एक और महाभारत चाहते हैं।’
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि एक दिन मुझे कोई गोली भी मार देगा। मुझे यकीन है कि गोडसे की जो औलादें हैं, वे मेरे साथ ऐसा कर सकती हैं। हमारे मुल्क में अभी भी गोडसे की औलाद हैं।’
दरअसल, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी और जम्मू-कश्मीर से लद्दाक को अलग कर केन्द्र शासित राज्य बनाए जाने को लेकर विरोधी दल मोदी सरकार को घेर रही है। उनका कहना है कि बिना किसी से राय-मश्वरा किए सरकार ने जम्मू-कश्मीर को बांट दिया। इसी मुद्दे को लेकर ओवैसी ने भी मोदी-शाह पर हमला बोला है।
ओवैसी ने कहा कि क्या केन्द्र सरकार देश में महाभारत चाहती है। दरअसल सरकार को कश्मीरियों से कोई प्यार नहीं।’ ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘ये लोग सिर्फ सत्ता में बने रहना चाहते हैं। इन्हें कश्मीरियों की जमीन से प्यार है, उनसे नहीं।’ साथ ही ओवैसी ने हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ने की भी मांग की। ओवैसी ने कहा कि असंवैधानिक तरीके से केंद्र सरकार ने 370 को हटाया है।
यह भी पढ़ें : मोदी-शाह की राजनीति से बदल रहे हैं विधानसभाओं के गणित
यह भी पढ़ें : अगले साल जनवरी तक भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष