जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पीएम मोदी ने कल संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जवाब दिया है।
राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मेरे परदादा ने देश की सेवा की, उन्होंने अपना पूरा जीवन इस देश को दिया। मुझे अपने परदादा के लिए किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।
उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी कांग्रेस से डरते हैं, कांग्रेस सच्चाई बोलती है। उनका पूरा मार्केटिंग का धंधा है। इसलिए झूठ फैलाया हुआ है, इसलिए अंदर डर तो होगा, यही डर उनका संसद में दिखा।
यह भी पढ़ें : कोरोना : बीते 24 घंटे में संक्रमण के मिले 67,597 नए मामले, 1188 की मौत
यह भी पढ़ें : ‘महाभारत के भीम’ प्रवीण कुमार का निधन
यह भी पढ़ें : UP चुनाव में अखिलेश को मिला ममता का साथ
यह भी पढ़ें : गंगा में तैरते हुए शवों पर मोदी सरकार का कबूलमाना ! लेकिन आंकड़ा नहीं है
वे इतना जो मुस्कुरा रहे हैं,
क्या डर है जिसको छुपा रहे हैं? pic.twitter.com/VjCxWQXLYQ— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 8, 2022
राहुल गांधी ने आगे कहा कि पीएम का भाषण केवल कांग्रेस के बारे में था। वो इसकी चर्चा करते रहे कि इन्होंने क्या किया, क्या नहीं किया। उनका भाषण जवाहर लाल नेहरू के बारे में था। बीजेपी के जो वादे थे, उसके बारे में उन्होंने कुछ भी बोला ही नहीं। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि वे इतना जो मुस्कुरा रहे हैं, क्या डर है जिसको छुपा रहे हैं?
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पॉलिटीशियन और लीडर का फर्क जानिये तब दीजिये वोट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हमें याद नहीं कुछ सब भूल गए
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : … क्योंकि चाणक्य को पता था शिखा का सम्मान