जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के आगाज होने में अब सिर्फ दो दिन का वक्त ही बचा है। इस बार वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय की धरती पर खेला जाना है। ये पहला मौका है जबभारत वनडे वर्ल्ड कप की अकेले ही मेजबानी करेगा।
इससे पहले उसने 1987, 1996 और 2011 के वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की थी। क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन के लिए आईसीसी ने मैच ऑफिशियल्स के नाम का ऐलान कर दिया है।
इस लिस्ट में 16 अंपायर और चार मैच रेफरी को मौका दिया गया है। आईसीसी से मिली जानकारी के अनुसार 12 अंपायर्स आईसीसी के एमिरेट्स एलीट पैनल के शामिल है जबकि चार अंम्पयर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद (बांग्लादेश), पॉल विल्सन (ऑस्ट्रेलिया), एलेक्स व्हार्फ (इंग्लैंड) और क्रिस ब्राउन (न्यूजीलैंड) इमर्जिंग अंपायर पैनल के सदस्य के तौर इस इवेंट में अपना सहयोग करते हुए नजर आयेंगे।
वहीं आईसीसी ने केवल ग्रुप मैचों के लिए मैच ऑफिशियल्स के नाम का ऐलान किया है। इसके साथ ही सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए मैच अधिकारियों की लिस्ट का एलान कर दिया गया है। इसमें भारत से सिर्फ दो लोगों को मौका दिया गया है। उनमें मैच अधिकारियों की लिस्ट में भारत के नितिन मेनन (अंपायर) और जवागल श्रीनाथ (मैच रेफरी) को भी जगह मिली है।
लखनऊ में होने वाले मैचों के अंपायर्स-रेफरी का ऐलान
लखनऊ के एकाना में होने वाले मैचों के अंपायर्स-रेफरी का ऐलान कर दिया गया है। लखनऊ में विश्व कप के पांच मुकाबले खेले जाने हैं।
आईसीसी के अनुसार 12 अक्टूबर को होने वाले दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के लिए मैच रेफरी की भूमिका में जवागल श्रीनाथ होंगे जबकि फील्र्ड अम्पायर के तौर पर जोएल विल्सन (वेस्टइंडीज) और रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड) को मौका दिया गया है। इस मुकाबले में थर्ड अम्पायर के तौर पर रिचर्ड कैटलबोरो (इंग्लैंड) अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे।
वहीं 16 अक्टूबर को होने वाले ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका मुकाबले में मैच रेफरी के तौर पर रिची रिचर्डसन (वेस्टइंडीज) होंगे जबकि फील्र्ड अम्पायर के तौर पर एलेक्स व्हार्फ (इंग्लैंड), क्रिस्टोफर गैफनी (न्यूजीलैंड) को मौका दिया गया है जबकि थर्ड अम्पायर के तौर पर क्रिस ब्राउन (न्यूजीलैंड) को शामिल किया गया है।
21 अक्टूबर को नीदरलैंड श्रीलंका मैच के लिए जेफ क्रो (न्यूजीलैंड) मैच रेफरी होंगे जबकि फील्र्ड अम्पायर के तौर पर अहसान रजा (पाकिस्तान), मराइस इरास्मस (साउथ अफ्रीका) होंगे जबकि थर्ड अंपायर रॉड टकर (ऑस्ट्रेलिया) होंगे।
29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड मुकाबले में मैच रेफरी के तौर रिची रिचर्डसन (वेस्टइंडीज) अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे। फील्र्ड अम्पायर के तौर पर रॉड टकर (ऑस्ट्रेलिया) और एड्रियन होल्डस्टॉक (साउथ अफ्रीका) होंगे, वहीं अहसान रजा (पाकिस्तान) थर्ड अम्पायर की जिम्मेदारी निभायेंगे।
तीन नंवबर को अफगानिस्तान और नीदरलैंड मुकाबले में श्रीनाथ मैच रेफरी होंगे जबकि फील्र्ड अम्पायर के तौर पर नितिन मेनन (भारत), शरफुद्दौला इब्ने शाहिद (बांग्लादेश) को जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि थर्ड अम्पायर माइकल गॉफ (इंग्लैंड) होंगे।
आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप 2022 के लिए मैच ऑफिशियल्स
अंपायर: क्रिस्टोफर गैफनी (न्यूजीलैंड), कुमार धर्मसेना (श्रीलंका), मराइस इरास्मस (साउथ अफ्रीका), माइकल गॉफ (इंग्लैंड), नितिन मेनन (भारत), पॉल राइफल (ऑस्ट्रेलिया), रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड), रिचर्ड कैटलबोरो (इंग्लैंड), रॉड टकर (ऑस्ट्रेलिया), जोएल विल्सन (वेस्टइंडीज), अहसान रजा (पाकिस्तान), एड्रियन होल्डस्टॉक (साउथ अफ्रीका), शरफुद्दौला इब्ने शाहिद (बांग्लादेश), पॉल विल्सन (ऑस्ट्रेलिया), एलेक्स व्हार्फ (इंग्लैंड) और क्रिस ब्राउन (न्यूजीलैंड).
मैच रेफरी: एंडी पाइक्रॉफ्ट (जिम्बाब्वे), रिची रिचर्डसन (वेस्टइंडीज), जेफ क्रो (न्यूजीलैंड) और जवागल श्रीनाथ (भारत).