Thursday - 7 November 2024 - 11:42 PM

मौर्य-राजूदास के बीच हाथापाई का VIDEO हुआ वायरल तो स्वामी ने तोड़ी चुप्पी और कहा…

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों काफी सुर्खियों में है। उनके बयान लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है।

इतना ही नहीं उनके बयान की वजह से कई संगठन नाराज हो गए है और खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। कल ही हनुमानगढ़ी के संत राजूदास और सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच जोरदार बहस हुई और फिर दोनों के समर्थकों में हाथापाई हो गई।

दोनों के हाथापाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने कल हुई हाथापाई पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और खुलकर इस पर बयान दिया है।

उन्होंने हनुमानगढ़ी के संत राजूदास पर जमकर हमला बोला है। लखनऊ में हुई प्रेस वार्ता में सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं और उन्होंने यहां तक कहा है कि भाजपा मेरी हत्या कराना चाहती है।

दूसरी ओर हनुमानगढ़ी के संत राजूदास ने पलटवार कहते हुए कहा है कि सनातन प्रेमी मौर्य को नहीं छोड़ेंगे। सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि तपस्वी छावनी मंदिर के महंत राजू दास, महंत परमहंस दास और उनके समर्थकों ने तलवार और फरसा लेकर उन पर हमला करने की कोशिश की। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, कि मैंने महिलाओं, दलितों, आदिवासियों की बात क्या उठाई, एक वर्ग के लोग मेरी हत्या की साजिश में लग गए।

कोई मेरा सिर काटने के लिए 1 लाख तो कोई 5 लाख की सुपारी रख रहा है। साधु रूप में जो अपराधी तत्व हैं, उनके खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। भाजपा सरकार मेरी हत्या करना चाहती है। मैंने अपनी सुरक्षा पत्र पीएम और राष्ट्रपति को भेज दिया है। सीएम और प्रमुख सचिव को भी लिखा हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने राजू दास के ट्वीट का हवाला देकर कहा कि राजू दास लगातार धमकी दे रहे थे, परमहंस दासजी ने भी धमकियां दी, राकेश दीक्षित जो जनसंघ पार्टी के नेता है उन्होंने भी धमकियां दी, मुझे जूते मारने और मेरा मुंह काला करने पर धार्मिक संगठन से जुड़े लोगों ने ये धमकियां दी है।

उन्होंने आगे कहा, कि कल एक कार्यक्रम के दौरान मुझ पर हमला किया गया। हमला करने वाले वही लोग थे, जिन्होंने मुझे धमकी दी। राजू दास ने मुझ पर हमला किया।

ऐसे छद्म भेष के आतंकियों ने मुझ पर इनाम रखा है। मेरे ऊपर चाहे जितने हमले हो, लेकिन मैं कदम पीछे नहीं लूंगा। इतनी धमकियों के बाद भी सरकार चुप है।

इसका मतलब है, सरकार की मौन स्वीकृति ऐसे अपराधियों को मिली हुई है। सभी साधु-संतों का सम्मान करता हूं। लेकिन जो इस तरह का कार्य कर रहे हैं, मैं उन्हें आतंकवादी मानता हूं। कुल मिलाकर एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों की वजह से विवादों में है। हाल में ही रामचरित्र मानस पर दिए बयानों की वजह से वो इस वक्त कई लोगों के निशाने पर है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com