न्यूज़ डेस्क
मुंबई। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तमाम दावे पुलिस की ओर से समय- समय पर किए जाते रहते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग हैं। पालघर के विक्रमगढ़ इलाके में शोहदों से परेशान एक विवाहिता ने छेड़छाड़ व धमकियों से तंग आकर जान दे दी।
पुलिस मृतिका के पति की शिकायत पर दो आरोपियों के विरुद्ध धारा 306, 34 के तहत केस दर्ज कर आगे की छानबीन में जुटी हुई है।
शुक्रवार को जनसंपर्क अधिकारी हेमंत काटकर ने बताया कि रविंद्र लक्ष्मण गोरखना(34), विक्रमगढ़ में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। उसी गांव के रहने वाले अक्षय सुनिल भुरकुड रविंद्र की पत्नी रवीना(29) को बार- बार कॉल करके परेशान करता था।
ये भी पढ़े: हसीन वादियों में बंदरों का कत्ल करेगी सरकार
ये भी पढ़े: हल्ला हुआ भूत आया- भूत आया… आ गयी पुलिस
यही नहीं अक्षय रवीना को उसके पति को जान से मारने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी डाल रहा था। साथ ही धमका रहा था कि उसकी मांग पूरी नहीं की तो उसके परिवार के साथ अच्छा नहीं होगा।
रोज-रोज की धमकियों और प्रताड़ना से तंग आकर रवीना ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। रवीना के पति की शिकायत एवं बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपित अक्षय सुनिल भुरकुड और विजय माहया कोती के विरुद्ध केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।