जुबिली न्यूज डेस्क
आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर सिल्वर स्क्रीन डेब्यू कर रहे हैं. कल यानी 7 फरवरी को दोनों की फिल्म ‘लवयापा’ रिलीज हो रही है. लंबे समय से दोनों इस फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ गया है. जावेद अख्तर और धर्मेंद्र ने फिल्म का रिव्यू किया है.
दरअसल, हाल ही में आमिर खान ने अपने बेटे की इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी. सलमान खान, शाहरुख खान समेत और भी कई बॉलीवुड सितारे स्क्रीनिंग में फिल्म देखने पहुंचे. जावेद अख्तर और धर्मेंद्र भी स्क्रीनिंग में मौजूद थे. अब दोनों ने इस फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया है.
इन सितारों को कैसी लगी फिल्म?
‘लवयापा’ धर्मेंद्र को पसंद आई है. उन्होंने इस फिल्म को लेकर कहा, “घर घर की कहानी है ये. काफी नेचुरल है. कहीं भी ऐसा नहीं लगा है कि एक्टिंग कर रहा है.” जावेद अख्तर ने कहा, “बहुत कमाल की अलग पिक्चर है.” शबाना आजमी ने कहा, “बहुत शानदार.”
ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, पायलट घायल
इन सितारों को तो ये फिल्म अच्छी लगी है. अब देखना होगा कि ऑडियंस के ऊपर इस फिल्म का जादू चल पाता है या नहीं. इससे पहले जुनैद नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘महाराज’ में नजर आ चुके हैं. वहीं खुशी भी नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म ‘द आर्चीज’ में दिखी थीं. हालांकि, ‘लवयापा’ सिल्वर स्क्रीन पर दोनों की पहली फिल्म है.
‘लवयापा’ साल 2022 में आई तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ का रीमेक है. इसमें लव स्टोरी के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलेगा. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का क्लैश होने वाला है. 7 फरवरी को ही हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ रिलीज हो रही है, जो कि 80s के थीम पर सेट पर एक एक्शन फिल्म है. ऐसे में ये भी देखना दिलचस्प रहेगा कि दोनों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है.