Sunday - 27 October 2024 - 4:32 PM

UP के ये सितारे देंगे IPL में दस्तक

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चल रही यूपी टी-20 लीग में लगातार धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे है। हालांकि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दर्शकों का टोटा जरूर है लेकिन कई खिलाडिय़ों ने अपने प्रदर्शन से यूपी क्रिकेट के लिए  एक नई उम्मीद जरूर जगा दी है।

यूपीसीए भी यहीं चाहता था कि इस लीग के सहारे नई प्रतिभाओं को आगे लाया जा सके ताकि यूपी क्रिकेट मजबूत हो सके। उसकी कोशिशें जरूर रंग लाती हुई नजर आ रही है लेकिन मैदान में दर्शकों न पहुंचने भी इस लीग के मजे को कम जरूर कर रहा है।

इस लीग में यूपी के कई धाकड़ स्टार जो टीम इंडिया का पूर्व में हिस्सा रह चुके हैं और उनकी मौजूदगी से नये खिलाडिय़ों में एक नया जोश भरने का काम जरूर कर रहे हैं। छोटे शहरों के खिलाड़ी इस लीग में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं और आईपीएल के लिए दस्तक दे रहे है।

उनमें आर्यन जुयाल, जीशान अंसारी, विपराज निगम जैसे सितारों ने बल्ले और गेंदबाजी ने शानदार प्रदर्शन किया और आईपीएल के लिए अपनी तगड़ी दावेदारी पेश की है जबकि अनुभवी खिलाडिय़ों में समीर रिजवी से लेकर रिंकू सिंह ने अपने खेल से काफी प्रभावित किया है।

इस लीग में यूपी के अनुभवी खिलाड़ी भुवी, चावला जैसे क्रिकेटरों की मौजूदगी से युवा खिलाडिय़ों को एक अलग माग्रदशर्न मिल रहा है। विपराज निगम भी अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए चर्चा में है। उन्होंने लखनऊ की तरफ से खेलते हुए गोरखपुर के खिलाफ े 3.1 ओवर में 19 रन देकर पांच चटकाये। विपराज ने अब तक चार मैचों में नौ विकेट लिए है।

आर्यन जुयाल व जीशान अंसारी का धमाकेदार प्रदर्शन

यूपी टी20 लीग 2024 दूसरे सीजन में अब तक आर्यन जुयाल और जीशान अंसारी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है और आईपीएल में खेलने के लिए दावा जरूर ठोक डाला है। दोनों ही खिलाडिय़ों को यूपी टी20 लीग 2024 में बेहद कम दाम पर खरीदा गया था। आर्यन जुयाल ने जहां लीग का पहला शतक जडक़र सबको हतप्रभ कर दिया है तो दूसरी तरफ जीशान अंसारी ने भी एक ही मैच में 5 विकेट लेकर अपना गेंदबाजी का लोहा मनवाया है।

आर्यन जुयाल इस टूर्नामेंट में गोरखपुर लायंस की टीम की तरफ से खेल रहे हैं और गेंदबाजों पर काल बनकर टूट रहे हैं। उन्हें सिर्फ पांच लाख रुपये में गोरखपुर लायंस की टीम ने अपनी टीम में रखा है। उन्होंने मौजूदा सीजन में पहला शतक भी जड़ा है।  उन्होंने नोएडा सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में 54 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाए की पारी खेली थी।

इतना ही नहीं उन्होंने अगले मैच में एक और अर्धशतक लगाकर बता दिया है कि उनका बल्ला अब रूकने वाला नहीं है। आर्यन ने टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 216 रन बनाए हैं। वो टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और ऑरेंज कैप पहने हुए हैं।

वहीं अगर जीशान अंसारी की बात करें तो मेरठ मारविक्स की टीम ने जीशान अंसारी को 2.50 लाख रुपये में सिर्फ अपनी टीम में जोड़ लिया था और उनकी स्पिन गेंदे इकाना स्टेडियम पर बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें जरूर पैदा कर रही है। जीशान अंसारी 3 मैच में 9 विकेट हासिल कर चुके हैं।

जीशान अंसारी ने मेरठ के लिए कानपुर के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। उन्हें इस मैच के बाद पर्पल कैप पहनाई गई थी।

इन दोनों के अलावा समीर रिजवी ने चार मैचों में 170 रन बनाए हैं जबकि धु्रव जुरेल भी अच्छा कर रहे हैं। रिंकू सिंह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में चमक रहे हैं। शिवम मावी भी अपने खेल की वजह से चर्चा में हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com