जुबिली न्यूज डेस्क
मेंटल हेल्थ आज के दिनों में ना सिर्फ एक आम समस्या हो गई है बल्कि बेहद गंभीर परिणाम भी पैदा कर सकती है. आजकल के तनाव के माहौल में बहुत से लोग मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं. सिर्फ आम इंसान ही नहीं सेलिब्रिटिज तक इन समस्याओं का सामना करते हैं. आज आपको बताएंगे कुछ ऐसे मशहूर सेलिब्रिटीज के बारे में जो मेंटल हेल्थ इश्यूज का सामना कर चुके हैं.
शाहरुख खान – दुनिया में मशहूर किंग खान लाखों लोगों के फेवरेट हैं. लेकिन उन्होंने भी डिप्रेशन जैसी गंभीर समस्या का सामना किया है. साल 2010 में शाहरुख खान को कंधे की सर्जरी करानी पड़ी थी और इसी दौर में वो डिप्रेशन के करीब पहुंच गए थे.
संजय दत्त – संजय दत्त ने भी लाइफ में कई मुश्किलों का सामना किया है. पहले उनकी मां की कैंसर से मौत और फिर शराब और ड्रग्स की लत और जेल की सजा ने संजय दत्त पर गहरा मानसिक असर डाला था. वो भी मान चुके हैं कि उस दौर में उन्होंने डिप्रेशन का सामना किया था.
करण जौहर – करण जौहर भी मेंटल हेल्थ इश्यूज को झेल चुके हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद बताया था कि कैसे उन्होंने जीवन और बिजनेस की समस्याओं को सुलझाकर अपने डिप्रेशन से निजात पाई थी.
वरुण धवन – आज के दौर के सुपरस्टार्स में शुमार वरुण धवन भी इन मुश्किलों का सामना कर चुके हैं. वरुण ने खुद बताया था कि वो भी डिप्रेशन से जूझ चुके हैं. उन्होंने बताया था कि क्लीनिकल डिप्रेशन डायग्नोस नहीं हुआ था लेकिन मैं इसके करीब पहुंच चुका था.
दीपिका पादुकोण – अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जो कई बार खुलकर अपनी मेंटल इलनेस पर बात कर चुकी हैं. दरअसल उनकी लाइफ में एक ऐसा दौर आया था जब एक्ट्रेस डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं. तब उन्हें खुदकुशी तक के ख्याल आने लगे थे.
अमिताभ बच्चन – एक दौर ऐसा भी था जब अमिताभ बच्चन का स्टारडम धरातल में जा चुका था. इस दौर में उनकी कंपनियां भी कंगाली में पहुंच चुकी थी और उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था. इस दौर में अमिताभ बच्चन ने बेहद मानसिक परेशानी भी झेलीं. मनीषा कोइराला – अपने दौर की मशहूर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला भी डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं. उन्होंने ना सिर्फ डिप्रेशन से लड़कर निजात पाई है बल्कि वो कैंसर सर्वाइवर भी हैं.