जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। आरबीआई एमपीसी की तीन दिन से जारी बैठक के बाद आज आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट को 24x7x365 उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। ये सुविधा अगले हफ्ते से लागू हो जाएगी।
अब आप RTGS के माध्यम से 24 घंटे मनी ट्रांसफर कर सकेंगे। बता दें कि वर्तमान में RTGS सिस्टम महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर हफ्ते के सभी कामकाजी दिनों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध होता है।
ये भी पढ़े: यूपी के इन गांवों में इस बार क्यों नहीं होंगे पंचायत चुनाव
ये भी पढ़े: अब इस मशहूर शो के राइटर ने की आत्महत्या
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक के बाद अहम फैसलों के बारे में जानकारी दी। RTGS को 24 घंटे उपलब्ध कराने के अलावा बैठक में RBI ने ब्याज दरों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया है। इस वक्त रेपो रेट 4% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% है। कैश रिजर्व रेशियो 3% और बैंक रेट 4.25% है।
RTGS के जरिए तुरंत फंड ट्रांसफर किया जा सकता है। ये बड़े ट्रांजेक्शंस में काम आता है। RTGS के जरिए 2 लाख रुपए से कम अमाउंट ट्रांसफर नहीं हो सकता है। इसे ऑनलाइन और बैंक ब्रांच दोनों माध्यमों से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें भी किसी तरह का फंड ट्रांसफर शुल्क नहीं हैं लेकिन ब्रांच में RTGS से फंड ट्रांसफर कराने पर शुल्क देना होगा।
ये भी पढ़े: ट्रम्प जाने से पहले चीन के सामने मुश्किलों का एक और पहाड़ तैयार कर रहे हैं
ये भी पढ़े: VIDEO शेयर कर राहुल बोले- अन्यायी भाजपा सरकार का घिनौना प्रदर्शन
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि जनवरी से कॉन्टैक्टलेस कार्ड के जरिए प्रत्येक ट्रांजेक्शन से 5000 रुपए तक का भुगतान किया जा सकेगा। अभी तक एक ट्रांजेक्शन के लिए 2000 रुपए तक का भुगतान करने की सुविधा थी। कॉन्टैक्टलेस कार्ड सिस्टम में बिना पिन एंटर किए ट्रांजेक्शन किया जा सकता है।
इससे पहले पिछले साल दिसंबर में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम को 24x7x365 उपलब्ध कराया गया था। आरबीआई ने अपनी पॉलिसी में कहा कि उस समय से सिस्टम सुचारू रूप से काम कर रहा है।
केंद्रीय बैंक के मुताबिक भारतीय वित्तीय बाजारों के वैश्विक एकीकरण के लक्ष्य को समर्थन देने के लिए चल रहे कामों को समर्थन देने, भारत के अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्रों को विकसित करने की कोशिशों और घरेलू कॉरपोरेट और संस्थानों के लिए बड़े स्तर पर भुगतान की फ्लैक्सिबिटी उपलब्ध कराने के लिए ये फैसला किया गया है।
ये भी पढ़े: वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी ने किया बड़ा एलान, पहले इन्हें दी जाएगी दवा
ये भी पढ़े: कोरोना वैक्सीन से जुड़ी ऐसी सूचना पर एक्शन लेगा फेसबुक