Wednesday - 30 October 2024 - 6:10 AM

बदलने जा रहे एक दिसंबर से ये नियम, आप भी जान लें

जुबिली न्यूज डेस्क

आम आदमी की लाइफ से जुड़े कई नियमों में अक्सर बदलाव हुआ करते रहते हैं। फिर चाहे वो किसी से भी सम्बंधित हो। और ये बदलाव उनके लिए अच्छे और बुरे दोनों साबित हो सकते हैं। साल का अंतिम महिना शुरू होने वाला है। ऐसे में 1 दिसंबर से कुछ नियमों में बदलाव होने वाले हैं ये बदलाव RTGS, रेलवे और गैस सिलेंडर में होने वाले हैं और इन बदलावों का सीधा असर आपकी लाइफ में पड़ सकता है।

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किये हैं। आरबीआई ने जिन नियम में बदलाव किये हैं वो कैश ट्रांसफर से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा सरकारी तेल कंपनियां हर महीने गैस सिलिंडर के दामों को भी अपडेट करती हैं।

आरटीजीएस में मिलेगी ये सुविधा

साल के अंतिम माह यानी दिसंबर से आपका बैंक पैसों के लेन-देन से जुड़े नियमों में बदलाव करने जा रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट को 24x7x365 उपलब्ध करने का ऐलान किया है।आरबीआई का ये फैसला एक दिसंबर 2020 से लागू हो जाएगा।

इस नियम के लागू होने का सीधा मतलब है कि अब आप आरटीजीएस के माध्यम से 24 घंटे मनी ट्रांसफर कर सकेंगे। फिलहाल अभी इसमें महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर हफ्ते के सभी कामकाजी दिनों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक आप ये काम कर सकते हैं।

इसके अलावा अब 5 साल के बाद बीमा धारक प्रीमियम की रकम को 50 फीसदी तक घटा सकता है।इसका मतलब है कि वह आधी किस्त के साथ भी पॉलिसी जारी रख पाएगा।

शुरू होंगी कई नई ट्रेनें

कोरोना काल में लोच्क्दोवं के दौरान बंद पड़ी ट्रेनों के अलावा इंडियन रेलवे 1 दिसंबर से कई नई ट्रेनें चलाने जा रहा है। कोरोना संकट के बाद से रेलवे लगातार कई नई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। अब 1 दिसंबर से भी कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है। इसमें झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल दोनों शामिल हैं।

इन दोनों ट्रेनों को सामान्य श्रेणी के तहत चलाया जाएगा। 01077/78 पुणे-जम्मूतवी पुणे झेलम स्पेशल और 02137/38 मुम्बई फिरोजपुर पंजाब मेल स्पेशल प्रतिदिन चलेंगी।

बदलेंगी गैस की कीमतें

जाहिर है कि हर महीने की पहली तारीख को सरकार रसोई गैस यानी LPG सिलेंडरों के दामों की समीक्षा करती है। इसके बाद सिलिंडर के दाम को बढ़ाती या घटाती है। यानी 1 दिसंबर को भी देशभर में रसोई गैस के दाम में बदलाव हो सकते हैं। पिछले महीनों से इन दामों में कोई बदलाव नहीं आया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com