जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्यार के चक्कर में पत्नी ने अपने पति को ही रास्ते से हटाने का खतरनाक प्लान तैयार कर दिया। उसे पति से ज्यादा प्रेमी की चाहत थी। दोनों के बीच काफी पुराने संबंध थे। प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने घर के अंदर पति की हत्या की और शव को नाले में बहा दिया। आगे की कहानी भी काफी हॉरर रही।
जब पुलिस ने शव की पहचान संजय शर्मा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद शर्मा निवासी गांव पचावर थाना महावन के रूप में कर ली तो हत्यारोपी महिला की मां ने मृतक के भाइयों को ही फंसाने का षड्यंत्र रच डाला। हत्यारोपी महिला की मां ने आरोप लगाया कि उसके मृतक दामाद के दोनों भाई उस पर दबाव बना रहे हैं कि वह पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगा दे। इसकी एवज में 20 लाख रुपए का उन्होंने लालच भी दिया है।
इस बीच मथुरा पुलिस ने अपनी जांच जारी रखी और योगेश पुत्र हजारी लाल निवासी पचावर और मृतक की पत्नी पिंकी निवासी आशापुरी वैस्ट प्रताप नगर महोली रोड को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। संजय शर्मा से शादी के बाद से ही पिंकी नाखुश थी।
कुछ दिन वह पचावर में रही और इसी दौरान उसके पचावर के ही योगेश से संबंध हो गए। संजय शर्मा इसके बाद पिंकी को लेकर मथुरा आ गया और बीएसए कालेज के पास किराए के मकान में दोनों रहने लगे। संजय शर्मा सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगा। 2 महीने पहले संजय की नौकरी छूट गई थी।