जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. दो साल बाद बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को नई दिल्ली में होगी. इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा आदि राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति तय करेंगे.
इस बैठक में पश्चिम बंगाल में दो विधानसभा सीटों से 70 तक पहुँचने के लिए प्रदेश बीजेपी संगठन को बधाई दी जायेगी. हाल में सम्पन्न हुए उपचुनाव के नतीजों पर विमर्श होगा. पार्टी यह रणनीति तय करेगी कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में पिछली बार जो रिकार्ड कायम हुआ था वह बरकरार रखा जाये.
आने वाले साल में पंजाब में भी विधानसभा चुनाव है. पंजाब में बीजेपी की स्थिति को मज़बूत करने को लेकर भी रणनीति बनाई जायेगी.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में कोविड-19 टीकाकरण का लक्ष्य 100 करोड़ पार किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों पर बधाई भी दी जायेगी और प्रस्ताव भी पास किया जायेगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के भाषण के साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो जायेगी.
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में केन्द्र की बीजेपी सरकार की सात साल की उपलब्धियों पर भी चर्चा होगी. इस बैठक में कोविड टीकाकरण को लेकर हर घर दस्तक कार्यक्रम पर भी चर्चा की जायेगी.
यह भी पढ़ें : पंजाब में राजनीति गरमाई, अब महाधिवक्ता ने बोला सिद्धू पर हमला
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में लगी आग, दस कोविड मरीजों की झुलसकर मौत
यह भी पढ़ें : अब आर्यन खान मामले की जांच नहीं कर सकेंगे समीर वानखेड़े
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली
इस बैठक में किसानों के मुद्दे पर भी चर्चा होगी. गन्ना के एमएसपी मूल्य वृद्धि और सीधे तौर पर किसानों को लाभ हस्तांतरण योजना पर भी बात होगी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के हितों में उठाये गए क़दमों पर चर्चा भी होगी और प्रस्ताव भी पास किया जायेगा. बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी और केन्द्रीय मंत्री शामिल होंगे. समापन भाषण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देंगे.