जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. चीन और नेपाल सीमा से सटे इलाकों को सेना के हवाले कर दिया जायेगा. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे 15 गाँवों को बॉर्डर मॉडर्न विलेज में बदलने की योजना तैयार कर ली गई है. सरकार ने यह योजना इसलिए तैयार की है कि सीमा पर बसे लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें और इन इलाकों से पलायन रोका जा सके.
मिली जानकारी के अनुसार चीन और नेपाल सीमा पर व्यास घाटी के गुंजी, कालापानी, ज्योलिंगकाग, मुनस्यारी और मिलम में सेना अपनी अग्रिम चौकियां बनायेगी. इन चौकियों को बनाये जाने के मुद्दे पर सेना और प्रशासन के बीच बातचीत हो गई है.
दोनों देशों की सीमा पर स्थित नदियों के किनारों पर सुरक्षा दीवार उठाई जायेगी. संचार कनेक्टीविटी दी जायेगी. 15 गाँव बॉर्डर मॉडर्न विलेज में बदले जायेंगे. इस सबका फायदा सीमा पर मौजूद सेना के जवानों के साथ- साथ स्थानीय लोगों को भी मिलेगा. इलाके में सुविधाएं बढेंगी तो स्थानीय लोगों का रोज़गार भी बढ़ेगा. स्थानीय लोगों को सुरक्षा और रोज़गार दोनों ही मिल जायेंगे तो इन इलाकों से पलायन भी रुक जायेगा.
यह भी पढ़ें : सैफई में होली पर जमा हुआ मुलायम सिंह का कुनबा
यह भी पढ़ें : लुभावने वादे कर मुकर जाने वाले नेताओं को सज़ा नहीं दे सकता कोर्ट
यह भी पढ़ें : भारत ने श्रीलंका को दिया एक अरब डालर का ऋण क्योंकि…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते