जुबिली न्यूज डेस्क
रूस और यूक्रेन में छिड़ी जंग के बीच वहां फंसे भारतीय छात्रों को भारत सरकार स्वदेश वापस लाने के लिए लगी हुई है। इसी को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
सोमवार को सरकारी सूत्रों ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के पड़ोसी देशों में चार केंद्रीय मंत्रियों को भेज रहे हैं ताकि वो यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने में मदद कर सकें।
सरकारी सूत्रों का कहना है, “केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रिजिजू और जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे ताकि छात्रों की मदद की जा सके और लोगों को निकाला जा सके।”
ये चारों मंत्री भारत के विशेष दूत के रूप में जाएंगे। यूक्रेन की मौजूदा स्थिति में फंसे भारतीयों को निकालने को लेकर बीते 24 घंटों के दौरान दूसरी बार उच्च स्तरीय बैठक हुई है जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री ने की है।
यह भी पढ़ें : 187 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में मढ़ा गया सोना
यह भी पढ़ें : लड़कियों पर शादी की उम्र थोपना गलत : RSS महिला विंग
यह भी पढ़ें : क्या यूक्रेन पर परमाणु हमला करेंगे पुतिन?
रविवार की शाम यूपी के दौरे से लौटने के बाद पीएम मोदी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, कैबिनेट सचिव राजीव गाबा और अन्य वरिष्ठ अफ़सरों के साथ दो घंटे तक बैठक की थी।
पीएम मोदी ने बैठक के दौरान एक बार फिर भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने पर जोर दिया है और कहा है कि फंसे लोगों को निकालना राष्ट्र की प्राथमिकता है।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है
यह भी पढ़ें : नेपाल में हिंदू राष्ट्र की बहाली के लिए जरूरी हैं योगी
यह भी पढ़ें : कौन है यूक्रेन की ‘सबसे खूबसूरत हसीना’ जिसने रूस के खिलाफ उठाई है बंदूक