जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना की दूसरी लहर इतनी खतरनाक है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं। श्मशान घाटों पर लगी शवों की कतार अब सबको डरा रही है।
पिछले 24 घंटे में देश में 1,84,372 नए कोरोनावायरस मामले सामने आये है। इसके साथ ही इस अवधि में 1,027 मरीजों की मौत हुई है। ऐसा लगातार चौथा दिन है, जब देश में डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
अगर ऐसे ही कोरोना की रफ़्तार बढ़ती रही तो दो लाख से ज्यादा केस को आते देर नहीं लगेगी। पिछले 7 दिनों में 10 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं।
ये भी पढ़े: कोरोना जांच करा बोले अखिलेश- सरकार ने ढिंढोरा क्यों पीटा
इससे पहले 10 दिनों में 10 लाख केस बढ़ रहे थे। पिछले सात दिनों में 5908 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी है. बीते सात दिनों में 5900 से ज्यादा मौते हुई हैं।
We have 13,000 beds, there's no shortage of ventilators. Patients from Delhi & other states are being admitted. Centre has provided 1,100 beds, talks on (to add more). 286 out of 5525 Covid care centres are occupied. Banquets, hotels to be included soon: Delhi Health Minister pic.twitter.com/DnF4fT5Zav
— ANI (@ANI) April 14, 2021
ये भी पढ़े: कोरोना से लड़ाई में क्या भूमिका निभा रही है योगी सरकार
ये भी पढ़े: ऑफिस पहुंचा कोरोना तो CM योगी ने खुद को किया आइसोलेट
पिछले 24 घंटों में 26,46,528 वैक्सीनेशन डोज़ दिए गए हैं. वहीं, कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 11,11,79,578 पर पहुंचा है।
ये आंकड़े बयां कर रहे हैं पूरी कहानी
- 13 अप्रैल- 184372 केस, 1027 मौत
- 12 अप्रैल- 161736 केस, 879 मौत
- 11 अप्रैल- 168912 केस, 904 मौत
- 10 अप्रैल- 152879 केस, 839 मौत
- 9 अप्रैल- 145384 केस, 794 मौत
- 8 अप्रैल- 131968 केस, 780 मौत
- 7 अप्रैल- 126789 केस, 685 मौत
24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कुल 13,685 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कुल 81, 576 सक्रिय मामले हैं। 24 घंटे में यूपी में कुल 72 मौतें दर्ज की गई हैं । लखनऊ में अधिकतम 21 मौतें, प्रयागराज में 15 और कानपुर में 5 मौतें हुईं हैं।