जुबिली स्पेशल डेस्क
योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राजधानी के इकाना स्टेडियम में शाम चार बजे यह कार्यक्रम होगा। इस भव्य आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में योगी के अलावा 48 मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं। सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी कहा गया है कि योगी 2.0 में सात से आठ महिला मंत्रियों को भी शामिल किया जा सकता है।
वहीं लखनऊ के लोक भवन में गुरुवार को हुई बैठक में योगी आदित्यनाथ को भाजपा विधायक दल का नेता भी चुना गया। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास क्रमश: पर्यवेक्षक और सह-पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुए।
वही कई ऐसे में चेहरे है जो पिछली सरकार में मंत्री रहे हैं लेकिन योगी की नई टीम में इस बार नजर नहीं आयेंगे। उनमें योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थ नाथ सिंह मंत्री समेत कई बड़े चेहरों को इस बार जगह नहीं जायेगी।
स्थानीय मीडिया की माने तो जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री रहे सतीश महाना, ऊर्जा मंत्री रहे श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थ नाथ सिंह, जय प्रताप सिंह समेत कई सारे नाम हैं, जो इस बार नई सरकार में शामिल नहीं होंगे। इस वजह से मुख्यमंत्री आवास में नजर नहीं आये हैं। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री है दानिश आजाद को मोहसिन रजा की जगह इस बार योगी की नई टीम में शामिल किया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दानिश को इसके लिए संपर्क किया गया. वो इस समय मुख्यमंत्री आवास में मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें : हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन के यहां IT रेड, घर-दफ्तर में तलाशी जारी
यह भी पढ़ें : दिल्ली AIIMS ने लालू यादव को एडमिट करने से किया इनकार, जानें क्या है वजह?
यह भी पढ़ें : दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी एश्ली बार्टी ने टेनिस को कहा अलविदा
वहीं योगी के कैबिनेट में नए चेहरों में बेबी रानी मौर्य, असीम अरुण और राजेश्वर सिंह के शामिल होने की संभावना है, जो शपथ लेने वाले 48 मंत्रियों में शामिल होंगे।