न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में किन चेहरों को शामिल किया गया है उसकी तस्वीर धीरे-धीरे साफ हो रही है। शाम सात बजे मोदी समेत उनके मंत्री शपथ लेंगे।
इन नेताओं को किया गया फोन
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के लिए जिन्हें फोन गया है उनमें सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, अर्जुनराम मेघवाल, जितेंद्र सिंह, रामदास अठावले, धर्मेंद्र प्रधान, रविशंकर प्रसाद, बाबुल सुप्रियो, सदानंद गौड़ा, मुख्तार अब्बास नकवी, जी किशन रेड्डी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, कृष्ण पाल गुर्जर, सुरेश अंगादि, किरण रिजिजू, साध्वी निरंजन ज्योति, प्रह्लाद जोशी, संतोष गंगवार, राव इंद्रजीत, मनसुख मंडाविया, रमेश पोखरियाल निशंक, पुरुषोत्तम रुपाला, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और संजय धोत्रे शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेने से पहले इनसे अपने आवास पर मुलाकात करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार सुबह मंत्रियों के नामों पर फाइनल चर्चा करने के लिए 90 मिनट पीएम मोदी से मुलाकात की।
सहयोगियों के कोटे से एक-एक मंत्री
मोदी कैबिनेट में एनडीए के सहयोगी दलों के कोटे से एक-एक मंत्रियों को शामिल किया जाएगा। शिवसेना की ओर से अरविंद सावंत मंत्री, अकाली दल की ओर से हरसिमरत कौर को दोबारा मंत्री की कुर्सी मिलेगी तो वहीं अपना दल कोटे से अनुप्रिया पटेल मंत्री बन सकती हैं।
पीएम मोदी के साथ शाह की मैराथन बैठक
कैबिनेट में कौन शामिल होगा? इसका फैसला पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को करना है। मंत्रिमंडल पर चर्चा करने के लिए दोनों नेताओं के बीच कई राउंड की मैराथन बैठक हुई है।
पिछले दो दिनों से पीएम मोदी और अमित शाह के बीच साढ़े चार घंटे की बैठक हुई। बुधवार को भी दोनों नेताओं के बीच करीब चार घंटे तक बैठक हुई। गुरुवार को भी पीएम मोदी और अमित शाह के बीच डेढ़ घंटे तक बैठक चली।