जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। देश में कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक रही है। अप्रैल-मर्ई के शुरुआत हफ्तों में एकाएक कोरोना के मामले बढ़ गए थे। आलम तो यह रहा कि इस समय कोरोना के मामले तीन लाख तक जा पहुंचे थे लेकिन अब कोरोना के मामले कम होते नजर आ रहे हैं।
हालांकि अभी भी कोरोना की तीसरी लहर का खतरा कम नहीं हुआ है लेकिन कोरोना के मामले अब थोड़े कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,65,553 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही पिछले 3 हफ्ते से रोजाना आ रहे नए मामलों में 50 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यहाँ मर गया एक महानगर वहां आंकड़ों में सुधार है
इस दौरान कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन अब राहत देने की तैयारी चल रही है। कई राज्य ऐसे हैं जो अब लॉकडाउन में थोड़ी राहत दे सकते हैं।
ये भी पढ़े:UP में पोस्ट कोविड बीमारियों का भी फ्री में होगा इलाज, जारी हुआ आदेश
ये भी पढ़े: टोक्यो ओलंपिक में क्लाइमेट चेंज बनेगा खिलाड़ियों के लिए परेशानी का सबब
एक जून से कई राज्यों में पाबान्दियों में छूट देने के लिए तैयार है हालांकि कुछ राज्य अभी ढिलाई बरतने के हित में नहीं हैं।
बात अगर उत्तर प्रदेश की जाये तो कई शहरों में राहत देने के लिए योगी सरकार तैयार है। जानकारी के मुताबिक योगी सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार 1 जून से यूपी के 20 जिलों को छोड़कर सभी जनपदों में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू में कुछ शर्तों के साथ ढील दी जाएगी।
ये भी पढ़े:सौ मीटर से लम्बी लाइन लगी तो तो वाहन से टोल नहीं वसूल पाएंगे टोल प्लाज़ा
ये भी पढ़े: UP सरकार की बड़ी पहल : ‘मेरा गांव-कोरोना मुक्त गांव’ अभियान शुरू
पिछली बार की तरह शनिवार-रविवार साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। इसके साथ ही जहां पर 600 से अधिक कोरोना के मामले हैं वहां पर अभी कोई छूट नहीं दी जाएगी।
Curfew will continue in districts which have more than 600 active COVID cases for one more week. When active cases will come under 600 the curfew will end automatically. We've eased restrictions in 55 districts from 7 am to 7 pm: UP CM Yogi Adityanath, in Lucknow pic.twitter.com/386AjJns56
— ANI UP (@ANINewsUP) May 30, 2021
लखनऊ समेत 20 जिलों में कोई छूट नहीं मिलेगी। लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर, देवरिया, गोरखपुर, बुलंदशहर, जौनपुर, सोनभद्र, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी जिले में कोई छूट नहीं मिलेगी. इन जिलों में पहले की तरह स्कूल, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. सिनेमा, मॉल, जिम, पूल्स पूर्णत: बंद रहेंगे।
Uttar Pradesh govt announces economic activities in zones with less than 600 active cases from June 1 (7am to 7pm).
The curfew will, however, continue to persist during the weekend: Chief Secretary pic.twitter.com/RLS11o4lLS
— ANI UP (@ANINewsUP) May 30, 2021
अगर बात अन्य जिलों की जाये तो उनमें दिल्ली में सात जून तक लॉकडाउन रहेगा जबकि कुछ चीजों में राहत देने की बात कही जा रही है।
कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन 7 जून सुबह 5 बजे तक के लिए लागू रहेगा जबकि श्रमिकों को दी गई आंशिक छूट को छोड़कर जिसमें बड़े कंस्ट्रक्शन वर्क औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों में काम करने की इजाजत होगी। हालांकि अगर किसी को दिल्ली से बाहर जाना है तो उसे कर्फ्यू पास की जरूरत होगी।
मध्य प्रदेश : शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश में एक जून से अनलॉक करने की तैयारी में है। सरकार कोरोना कफ्र्यू से लोगों को धीरे-धीरे राहत दे सकती है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय उद्यान एक जून से 30 जून तक के लिये खोले जाएंगे। शादियों को 20 लोगों को मंजूदी दी जायेगी।
हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में कोरोना को काबू कर लिया गया है। इसलिए वहां पर लॉकडाउन में छूट देने का फैसला किया है। 31 मई से सुबह 9 से शाम 5 बजे तक दुकानें खोलने को मंजूरी दी है। सरकारी कामकाज फिर से शुरू हो गया है।
झारखंड : झारखंड में तीन जून तक लॉकडाउन लगा रहेगा। हालांकि जानकारी मिल रही है कि तीन जून के बाद लॉकडाउन को हटाया जा सकता है।
बिहार : नीतीश सरकार एक जून तक लॉकडाउन लगाया है लेकिन अभी ये नहीं कहा है कि 1 जून से ढील दे सकता है।
उत्तराखंड- लॉकडाउन की पाबंदियां 1 जून रहेगा लेकिन इससे आगे अनलॉक की प्रक्रिया अपनायी जा सकती है।
इन राज्यों में लॉकडाउन लगा रहेगा
पंजाब: 10 जून तक लागू रहेगा
राजस्थान: सरकार ने लॉकडाउन को 8 जून तक बढ़ा दिया है
पश्चिम बंगाल: ममता सरकार ने 15 जून तक लॉकडाउन रहेगा।
गोवा: सात जून तक कोरोना कफ्र्र्यू तक बढ़ाने का फैसला किया है।
नागालैंड : 11 जून तक लॉकडाउन लगाया है।
अरुणाचल प्रदेश- जानकारी के मुताबिक सात जून तक लॉकडाउन लगा रहेगा। उनमें
ईटानगर, तवांग, लोवर सुबनगिरी, नामसाई, अपर सुबनगिरी, लोहित और अंजाव पाबंदी रहेगी।
मणिपुर- यहां पर सात जिलों में 11 जून तक कोरोना कफ्र्यू लगाने का फैसला किया है। उनमें इम्फाल वेस्ट, इम्फाल ईस्ट, बिशनुपुर, उखरुल, थौबाल, काकचिंग और चूराचंदपुर में शामिल है।
मिजोरम- आईजोल निगम क्षेत्र में छह जून तक पाबंदी रहेगी।
मेघालय- सरकार ने ईस्ट खासी हिल्स जिले में पूर्ण लॉकडाउन को एक सप्ताह तक बढ़ाने का फैसला किया है। ये लॉकडाउन सात जून तक रहेगा।
केरल-सरकार ने यहां पर पाबंदी नौ जून तक बढ़ाने का फैसला किया है।
पुडुचेरी- यहां पर लॉकडाउन को सात जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है.
तमिलनाडु- सरकार ने यहां पर सात जून तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।
कर्नाटक- सरकार ने सात जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है।