जुबिली न्यूज डेस्क
पंजाब विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी ने सूबे की 5 राज्यसभा सीटों से आम आदमी पार्टी ने अपने नेताओं को उच्च सदन में भेजने की तैयारी कर ली है। सोमवार को पार्टी की ओर से इन नेताओं का ऐलान किया गया और आज ही ये सभी नामांकन कर लेंगे।
आम आदमी पार्टी ने क्रिकेटर हरभजन सिंह, दिल्ली आईआईटी के प्रोफेसर संदीप पाठक और दिल्ली से पार्टी विधायक राघव चड्ढा को पंजाब से राज्यसभा चुनावों के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।
इसके अलावा पंजाब ईकाई के सह-प्रभारी राघव चड्ढा को भी राज्यसभा भेजा जा रहा है। इस सूची में चौथा और पांचवा नाम अहम हैं क्योंकि इनका आम आदमी पार्टी से कोई राजनीतिक नाता नहीं रहा है। ये नाम हैं, अशोक मित्तल और संजीव अरोड़ा।
यह भी पढ़ें : विधान परिषद चुनाव में अपने पुराने M-Y फॉर्मूले पर लौटी सपा
यह भी पढ़ें : असम के सीएम ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को क्या चुनौती दी?
यह भी पढ़ें : डॉ. फाउची ने कहा-यूरोपीय देशों जैसी फिर तबाही मचा सकता है कोरोना, चौथी डोज…
वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा के लिए क्रिकेटर हरभजन सिंह ने नामांकन भरा है।
I’ve come here to file nomination for Rajya Sabha. I want to thank Delhi CM Arvind Kejriwal &Punjab CM Bhagwant Mann for nominating me at such a young age. I’ll raise the issue of Punjab’s people & protect their interests in the Parliament: AAP leader Raghav Chadha in Chandigarh pic.twitter.com/T2JwM9pqy3
— ANI (@ANI) March 21, 2022
राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान ‘आप’ नेता राघव चड्डा ने कहा, “मेरे लिए यह बहुत बड़ा दिन है। मैं अपनी माँ के साथ नामांकन दाखिल करने आया हूं। केजरीवाल जी ने मुझपर विश्वास दिखाया है कि इतनी छोटी उम्र में मुझे यहां भेजा गया। कोशिश करेंगे कि मान साहब की कमी संसद में ना खले।”
यह भी पढ़ें : यूपी के इन आलीशान स्कूलों में पढ़ेंगे मजदूरों के बच्चे
यह भी पढ़ें : राजभर ने कहा लोकसभा चुनाव भी सपा के साथ लडूंगा
यह भी पढ़ें : भारत में 1500 करोड़ का निवेश करने जा रहा है आस्ट्रेलिया
Aam Aadmi Party to nominate founder of Krishna Pran Breast Cancer Care Charitable Trust, Sanjiv Arora to Rajya Sabha, from Punjab
— ANI (@ANI) March 21, 2022
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राघव चड्ढा और हरभजन सिंह के अलावा, कृष्ण प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर संजीव अरोड़ा, डॉक्टर संदीप पाठक, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल को आम आदमी पार्टी ने पंजाब से राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है।
यह भी पढ़ें : धोखाधड़ी के मामले में फंसे राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के बेटे, FIR दर्ज
यह भी पढ़ें : पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं इसराइल के प्रधानमंत्री
यह भी पढ़ें : कर्नाटक में अब स्कूल में गीता पढ़ाने को लेकर बहस, जानिए क्या है पूरा मामला?