जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव बुढ़ाना से निकल कर मुंबई जैसी मायानगरी का सफ़र तय करने वाले बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। मायानगरी पहुँचने के बाद भी वो अपने पैतृक गांव को नहीं भूले और हर साल अपना जन्मदिन मनाने अपने पैतृक गांव पहुंच जाते हैं।
लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री के काम को रोक दिया गया। ऐसे में नवाज एक बार फिर अपने गांव बुढ़ाना पहुंचे हैं और इस बार वो खेती खेती किसानी में हाथ आजमा रहे हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वो पहले तो खेत में काम करते दिखाई दे रहे हैं और बाद में फावड़ा उठाते हुए जाते हुए।
गौरतलब है कि नवाजुद्दीन हर साल अपना जन्मदिन मनाने के लिए 19 मई को बुढ़ाना आते हैं, मगर इस बार कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन के चलते विशेष अनुमति लेकर अपने भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी व अपनी मां के साथ बुढ़ाना आए और होम क्वारंटीन रहे। उसके बाद से वो बुढ़ाना में पैतृक आवास पर ही हैं।
ये भी पढ़े : न्यूजीलैंड में खुलेंगे सिनेमा घर, अजय देवगन की दिखाई जायेगी ये फिल्म
ये भी पढ़े : नोरा का ये फनी वीडियो कहीं देखने से चूक न जाए आप
ये भी पढ़े : बॉलीवुड सितारों ने इस तरह किया योग देखिये वीडियो
नवाज की छोटी बहन शायमा तमशी सिद्दीकी का कैंसर की बीमारी के कारण 7 दिसंबर को निधन हो गया था, जिस कारण नवाजुद्दीन सिद्दीकी का इस बार न तो अपना जन्मदिन और न ही ईद का पर्व नहीं मनाया। वह अपने घर व परिवार के बीच रह रहे हैं।
Done for the day !!! pic.twitter.com/1oXDUS4E8m
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) June 22, 2020
इस बीच खेतों में काम कर पसीना बहाने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो पर प्रशंसकों ने शानदार रिएक्शन दिया है। वीडियो में खेती करने के बाद वह खेत की डोल पर बैठकर हाथ धोते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि नवाजुद्दीन इस बार अपनी पत्नी व दो बच्चों को साथ नहीं लाए. साथ ही अपने प्रशंसकों, चाहने वाले व पत्रकारों से दूरी बनाई हुई है। उनकी पत्नी और बच्चे मुंबई में ही हैं
प्रशंसकों से बचने के लिए नवाजुद्दीन जब खेतों में जाते हैं तो, ऐसा समय निर्धारित किया जाता है कि किसी को पता न चले। उनका खेतों में जाने व आने का क्या समय है इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि वे बॉलीवुड की रोजाना की भागदौड़ व चमक-दमक से दूर आराम से रह रहे हैं।