जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की चरखारी विधानसभा से भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत अपनी सरकार से बेहद खफा है।
दरअसल तीन दिन पहले भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत की कार पर अज्ञात बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया था।
इस मामले में तीन दिन बीते जाने के बाद पुलिस ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है। जिससे विधायक काफी खफा है और उन्होंने सीएम योगी से नाराजगी व्यक्त की है।
इस पूरे मामले में विधायक बृजभूषण राजपूत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा है कि घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है या फिर पुलिस ने कोई सख्त कदम उठाया है।
ये भी पढ़े: IND vs AUS : गुलाबी गेंद से होगा TEAM INDIA का TEST
ये भी पढ़े: शराब के लिए कर दिया दूल्हा का कत्ल
ये भी पढ़े: किसानों के आंदोलन से टूटेगी अर्थव्यवस्था की कमर?
ये भी पढ़े: शिक्षा मंत्री का ऐलान, साल में इतनी बार होगी JEE Main परीक्षा
उन्होंने पत्र के माध्यम से पुलिस के काम-काज पर बड़ा सवाल उठाया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी सुरक्षा वापस करने की बात भी कही है।
उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि एक जनप्रतिनिधि के साथ घटने वाली घटना में पुलिस की यह कार्यशैली है तो आम जनमानस की क्या दशा होगी। इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है यूपी के जनप्रतिनिधियों का क्या हाल है।
क्या है पूरा मामला
मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के करहरा खुर्द गांव का है, जहां विधायक बृजभूषण राजपूत की काले रंग की स्कॉर्पियो एस्कॉर्ट कार उन्हें राठ छोड़ कर वापस चरखारी आ रही थी। इसके बाद गौरहारी गांव के पास कुछ बाइक सवाल चार नकाबपोश बदमाशों ने कार पर जानलेवा हमला कर दिया था।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने विधायक को कार में बैठा समझकर उनपर हमला किया। हालांकि बाद गाड़ी में लगा हूटर बजता देख बदमाश वहां से फरार हो गए। इसके बाद पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और बदमाशों की खोज जारी है।
विधायक के सचिव रोहित कटियार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआई दर्ज की है। रोहित ने बताया कि विधायक साथ में नही थे, मगर अंदेशा है कि ये हमला विधायक को हानि पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया था।