- हरियाणा के मेवात-नूंह में सोमवार को फैली हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी
जुबिली स्पेशल डेस्क
गुरुग्राम। हरियाणा के कई हिस्सों में सोमवार को हिंसा हुई । दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी उपद्रवियों ने जमकर हिंसा की थी । स्थानीय मीडिया की जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के बादशाहपुर में भीड़ ने रेस्तरां और दुकानों में आग के हवाले कर दिया गया था।
बता दें कि नूंह में सोमवार से हिंसा हो रही है। दरअसल यहां पर एक धार्मिक जुलूस में विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में विवाद पैदा हो गया था। विवाद इतना ज्यादा आगे बढ़ गया था कि पथराव और आगजनी तक मामला जा पहुंचा था।
इस पूरी घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और कम से 30 के घायल होने की खबर आ रही है। पुलिस ने अब तक हिंसा से जुड़ीं घटनाओं में 41 FIR दर्ज की हैं। इसके साथ इसपर कड़ा एक्शन लेते हुए अब तक 139 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हिंसा के आरोपियों की पहली तस्वीर सामने आई है। आरोपी नूंह के सदर थाने में जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं।
सभी आरोपियों ने मास्क लगाकर रखा है। न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट माने तो गिरफ्तार आरोपियों में से 19 को सदर थाने में एक कमरे में बंद रखा गया है। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इससे पहले स्थिति को काबू करने के लिए नूंह जिले में अधिकारियों ने मंगलवार को कर्फ्यू लगा दिया गया था ताकि स्थिति को काबू किया जा सके।
राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में शांति भंग करने का इरादा रखने वालों ने नूंह में हिंसा की साजिश रची। पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी है कि नूंह और सोहना में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, लेकिन मंगलवार को ताजा हिंसा की कोई खबर नहीं आई।