
Image Credit source: PTI
जुबिली स्पेशल डेस्क
यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई और इस वजह से वहां अब तक 116 लोगों की मौत की खबर है। अब इस भगदड़ में सैकड़ों घायल है।
इतना ही नहीं मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। ये हादसा कही और नहीं बल्कि हाथरस जिसे के 47 किलोमीटर दूर फुलराई गांव में हुआ है।

स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है कि भोले बाबा के सत्संग का कार्यक्रम चल रहा था लेकिन जब सत्संग खत्म हुआ तो उसी वक्त ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि लोग जल्दी जाने के चक्कर में भगदड़ मच गई।

हाथरस में मंगलवार दोपहर मची चीख पुकार और परिजनों की तलाश देर रात तक खत्म नहीं हुई थी। बताया जा रहा है कि 50 हजार से ज्यादा लोगों इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कई जिलों के लोग पहुंचे थे।