Monday - 28 October 2024 - 4:38 AM

अफगान के खिलाफ ये हैं इंडीज की खतरनाक टीम

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय सितारों का जमावड़ा लगने लगा है। दो दिन पहले अफगानिस्तान की टीम यहां पर पहुंच कर वेस्टइंडीज के खिलाफ छह नवम्बर से शुरू हो रही सीरीज के लिए अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी हुई।

दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम के खिलाड़ी भी राजधानी पहुंचने लगे हैं। वेस्टइंडीज टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस और टीम के नये कप्तान केरोन पोलॉर्ड राजधानी पहुंच गए है जबकि बाकी खिलाडिय़ों के कल पहुंचने की संभावना है।

उधर अफगानिस्तान की टीम के कुछ खिलाड़ी बुधवार को एक बार फिर इकाना स्टेडियम में अभ्यास किया है। टीम के अनुभवी मोहम्मद नबी ने घंटों नेट पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी की जबकि जावेद अहमदी ने कड़ा अभ्यास किया है। दूसरी ओर कुछ खिलाडिय़ों ने अपनी फिटनेस पर काम किया है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम कल यानी गुरुवार शाम को दुधियां रौशनी में अभ्यास करेगी।

अफगानिस्तान की टीम के भी शाम में अभ्यास करने की सूचना है। बात अगर वेस्टइंडीज टीम की जाये तो उसके पास कप्तान कीरोन पोलार्ड है जो छोटे फॉमेट के सबसे खतरनाक ऑलराउंडरखिलाड़ी है जबकि टेस्ट की कमान जेसन होल्डर के पास है। वेस्टइंडीज की टीम में युवा चेहरों की भरमार है।

कैरेबियाई प्रीमियर लीग जिन चेहरों ने ताबड़तोड़ खेल का प्रदर्शन किया है उन्हें मौका दिया गया है। लेग स्पिनर हेडन वॉल्स जूनियर, आक्रामक सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को अफगानिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने की तैयारी में है। लिंडल सिमंस से भी वेस्टइंडीज टीम को अच्छी खासी उम्मीदें है। उन्होंने ट्रिनबागो के लिए खेलते हुए 12 पारियों में 430 रन ठोके थे।

आंद्रे रसेल और क्रिस गेल को वन-डे और टी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया है तो डैरेन ब्रावो और तेज गेंदबाज शैनेन गैब्रिएल की कमी टेस्ट टीम में खलेगी। कैरेबियाई प्रीमियर लीग के फाइनल में चोटिल हुए सुनील नरेन को भी वन-डे और टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है।

टीम इस प्रकार है
वेस्टइंडीज  20 टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, एविन लुईस, शिमरोन हेटमेयर, शेरफेन रदरफोर्ड, ब्रैंडन किंग, फैबियन एलन, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्स जूनियर, लिंडल सिमंस, ख्री पियरे, शेल्डन कॉट्रेल, कैस्ट्रिक विलियम्स, अल्जारी जोसेफ।

वेस्टइंडीज एकदिवसीय टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, एविन लुईस, शिमरोन हेटमेयर, सुनील एम्ब्रिस, निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेस, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्स जूनियर, ख्री पियरे, शेल्डन कॉटरेल, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, रोमारियो शेफर्ड।

वेस्टइंडीज टेस्ट टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), शाई होप, जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शिमरोन हेटमेयर, शमराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, शेन डाउरिच, सुनील अम्ब्रिस, जोमेल वार्रिकान, रहकीम कॉर्नवाल, केमर रोच, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com