जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. लम्बे समय से भारतीय वायुसेना को अपनी सेवायें दे रहे एवरो छोटे ट्रांसपोर्टर विमान बहुत जल्द रिटायर हो जायेंगे. इनकी जगह पर स्पेन के बने विमान C-295MW लेंगे. एवरो की तुलना में यह नये आधुनिक विमान भारतीय वायुसेना के ज्यादा मददगार साबित होंगे. प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट ने इसको अपनी मंजूरी दे दी है.
कैबिनेट ने स्पेन से 56 नये C-295MW विमानों की खरीद को मंजूरी दी है. कैबिनेट ने तय किया है 16 विमानों को स्पेन से उड़ाकर भारत लाया जाएगा जबकि इस तरह के 40 विमान भारत में ही तैयार किये जायेंगे. स्पेन के यह विमान काफी ताकतवर हैं. यह पांच से दस टन का वज़न लेकर उड़ान भर सकते हैं. स्पेन ने इन विमानों को इस तरह से डिजाइन किया है कि ज़रूरत पड़ने पर सैनिकों और कार्गो को पैरा ड्राप भी कराया जा सके. इसके लिए रियर रैंप डोर भी लगाया गया है.
यह भी पढ़ें : ब्रह्मपुत्र नदी में दो नावें टकराईं 80 लोग लापता
यह भी पढ़ें : यूपी में बनेंगे एसॉल्ट- स्नाइपर राइफल और सीक्यूबी कार्बाइन के कारतूस
यह भी पढ़ें : चिराग ने तेजस्वी से कहा नहीं प्लीज़… कोई राजनीतिक बात नहीं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है
भारत और स्पेन के बीच कांट्रैक्ट साइन होने के बाद चार साल के भीतर 16 विमान स्पेन से भारत आ जायेंगे. बाकी के 40 विमान अगले दस साल में भारत में तैयार किये जायेंगे. भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया ने बताया कि चीन से लगातार मिल रही चुनौतियों के मद्देनज़र भारतीय वायुसेना अपनी ताकत में इजाफा करने में लगी है. उन्होंने बताया कि अगले बीस सालों में वायुसेना 350 विमानों की खरीद का मन बना चुकी है.