जुबिली स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान की तरह अब कनाडा के हालात भी खराब हो रहे हैं। दरअसल बीते कुछ दिनों से कनाडा में जो कुछ हुआ उससे पता चल रहा है कि कनाडा भी दूसरा पाकिस्तान बनता हुआ नजर आ रहा है।
ये इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यहां पर कनाडा भारत के दुश्मनों को पनाह देने में आगे नजर आ रहा है। वहां इतने खालिस्तानी आतंकवादी और गैंगस्टर रह रहे हैं जो भारत के खिलाफ साजिश करने में सबसे आगे रहते हैं।
इतना ही नहीं जितने भी खालिस्तानी आतंकवादी और गैंगस्टर वो सब भारत में मोस्ट वॉन्टेड के तौर पर जाने जाते हैं। पिछले साल 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी।
इस हत्याकांडा के पीछे कनाडा कनेक्शन था। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो सिद्धू की हत्या के मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस पूरे हत्याकांड की साजिश कनाडा में बैठकर रची थी।
कई मीडिया रिपोट्र्स में खुलासा हुआ है कि खालिस्तानी आतंकी और खूंखार गैंगस्टर भी कनाडा की पनाह में हैं. वो वहां रहकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
कनाडा में नौकरी करने का लालच देकर फिर उसे आतंकी बनाने के लिए काम किया जाता है। उसके बाद उनके जहन में जहर भरा जाता है ताकि वो भारत के खिलाफ साजिश करे। अभी हाल ही में 9 ऐसे खालिस्तानी आतंकियों और कुख्यात गैंगस्टर्स के नाम सामने आये हैं जो कनाडा में रहकर खतरनाक खेल रहे हैं।
ये रहे खतरनाक कुख्यात गैंगस्टर्स के नाम
- लखबीर सिंह उर्फ लांडा
- अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला
- चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू बिहला
- रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज
- गगनदीप सिंह उर्फ गगना हठूर
- सुखदूल सिंह उर्फ सुखा
- गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा दल्ला
- सतवीर सिंह वारिंग उर्फ सैम
- स्नोवर ढिल्लन
इनके बारे में कहा जाता है ये सब कनाडा में रहते हैं और लेकिन उनका लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ भारत विरोधी एजेंडा चलाना है। इस वजह से ये सभी राष्ट्रीय एजेंसी के निशाने पर है।
इसके साथ ही भारत की सरकार ने चार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी लेकिन अभी तक इन्हें भारत को नहीं सौंपा गया है। भारत ने कई बार इनके बारे में वहां की सरकार को सूचना दी है लेकिन वहां की सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।