जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ सिंह राजपूत की हत्या का मामला इन दिनों चर्चा में है। सौरभ की पत्नी मुस्कान का अफेयर साहिल नाम के युवक से था, और दोनों ने मिलकर सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी। हालांकि, यह पहली घटना नहीं है, जब किसी पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी हो। इससे पहले बरेली में पिछले पांच सालों में सात पतियों की हत्या उनकी पत्नियों ने की है। इनमें से कुछ मामलों में पत्नियों ने खुद अपने हाथों से हत्या की, जबकि कुछ ने अपने प्रेमियों से हत्या करवाई। कुछ मामलों में आर्थिक कारण थे, तो कुछ में पत्नी का प्रेमी के साथ रहने का इरादा था।
बरेली में हत्या के कुछ प्रमुख मामले:
-
ज्योति और प्रेमी अब्बास की साजिश
बरेली के बिहारीपुर मेमरान में संजय कुमार गुप्ता की हत्या उनकी पत्नी ज्योति ने अपने प्रेमी अब्बास से मिलकर करवाई। ज्योति को संजय का उम्र में बड़ा होना पसंद नहीं था, और 2 जून 2022 को दोनों ने मिलकर संजय को मार डाला। -
पांच लाख की सुपारी पर हत्या
इज्जतनगर के अवधेश सिंह की हत्या उनकी पत्नी विनीता ने पांच लाख रुपये देकर करवाई थी। 12 अक्टूबर 2020 को हत्या के बाद शव को बरेली से फिरोजाबाद ले जाकर तेजाब से जलाया गया और फिर मिट्टी में दबा दिया गया। -
प्रेमी के साथ मिलकर गला रेत दिया
कैट के गांव कोधरपुर में रोहित की हत्या उसकी पत्नी आरती ने अपने फेसबुक मित्र अनुज पटेल के साथ मिलकर की। दोनों की दोस्ती के कारण रोहित उनके रास्ते में आ रहा था, और 2023 में उसने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। -
शक के कारण हत्या
इज्जतनगर के आरिफ कुरैशी ने अपनी पत्नी पर शक किया, जिसके चलते उसकी पत्नी ने अपने भाई से मिलकर 19 जनवरी 2022 को आरिफ की हत्या करवा दी। इस मामले में साले ने गला काटा और पत्नी ने साजिश में मदद की। -
15 दिन बाद हत्या
जोगीनवादा की चांदनी ने अपने पति सोनू सागर की हत्या केवल 15 दिन बाद कर दी। उसने अपने प्रेमी अरविंद के साथ मिलकर 25 नवंबर 2022 को सोनू का अपहरण किया और उसकी हत्या कर शव नदी में फेंक दिया। -
सुपारी पर हत्या और अस्पताल ले जाना
इज्जतनगर में जोया अख्तर ने 2 अगस्त 2022 को अपने पति जीशान अख्तर की हत्या 50 हजार रुपये की सुपारी पर करवाई। हत्या के बाद जोया ने शव को अस्पताल तक ले जाकर यह दिखाने की कोशिश की कि उसे कोई शक न हो, लेकिन जांच में सच्चाई सामने आ गई। -
18 हजार रुपये के लिए हत्या
थाना बारादरी क्षेत्र में पूनम कुमारी ने 7 मार्च 2024 को अपने पति नरेंद्र कुमार गंगवार को 18 हजार रुपये के लिए गोली मार दी। इस मामले में पूनम और उसके बहनोई को गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें-झारखंड के इस गांव में अचानक से बच्चों की हो रही मौत, ग्रामीणों को इस बात की आशंका
क्यों बढ़ रही हैं ऐसी घटनाएं?
बरेली कॉलेज की मनोवैज्ञानिक डॉ. सुविधा शर्मा के अनुसार, कुछ महिलाएं पर्सनालिटी डिसऑर्डर का शिकार हो सकती हैं। जब वे किसी से भावनात्मक रूप से जुड़ती हैं, तो उन्हें अपना सबकुछ मानने लगती हैं और जो उनका सबसे करीबी होता है, उसे दुश्मन समझने लगती हैं। इसके अलावा, कुछ महिलाएं नौकरी में व्यस्त हो जाने के कारण अपने पति की अहमियत भूल जाती हैं और गलत रास्ते पर चल पड़ती हैं। उनका कहना है कि अगर किसी के मन में नकारात्मक विचार आ रहे हों, तो उसे तुरंत अपने परिवार या करीबी दोस्त से चर्चा करनी चाहिए। अकेले न रहें, और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें। परिवार और रिश्तों की अहमियत समझें ताकि जीवन में ऐसे खतरनाक मोड़ से बचा जा सके।