Thursday - 31 October 2024 - 9:42 AM

कल से होने जा रहे कई बड़े बदलाव, आप पर होगा सीधा असर

जुबिली न्यूज डेस्क

कल से सितंबर का महीना शुरू होने जा रहा है और हर महीने की तरह कई तरह के बदलाव लेकर आ रहा है. जिनका सीधा असर आपकी रसोई से लेकर शेयर बाजार में आपके इन्वेस्टमेंट तक पर पड़ने वाला है. यही नहीं देश में सितंबर महीना कई जरूरी कामों को पूरा करने के लिए डेडलाइन भी है. आइए जानते हैं कल से क्या-क्या बदल जाएगा देश में…

LPG सिलेंडर की कीमतें

हर महीने की पहली तारीख को देश में ऑयल एंड गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां गैस की कीमतों में बदलाव करती हैं. ऐसे में 1 सितंबर को भी इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में केंद्र सरकार ने दो दिन पहले ही बड़ी राहत देते हुए 14.2 किलोग्राम वाले LPG Cylinder Price में 200 रुपये की कटौती की है. इसके बाद देशभर में घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए सिलेंडर के दाम बुधवार से कम कर दिए गए हैं. लेकिन फिर भी तेल कंपनियों द्वारा किए जाने वाले कीमतों में संशोधन पर लोगों की नजर है. इनमें होने वाला कोई भी बदलाव सीधे आम आदमी की जेब का खर्च बढ़ाने या घटाने वाला होगा.

CNG-PNG और एयर फ्यूल के दाम में बदलाव

एलपीजी की कीमतों  के साथ ही तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एयर फ्यूल (ATF) के दाम में बदलाव करती हैं, तो इस बार भी पहली सितंबर को इनमें संशोधन देखने को मिल सकता है. इसके अलावा कल से देश में सीएनजी और पीएनजी के भाव (CNG-PNG Price) में भी बदलाव किया जा सकता है. इसका असर भी आम लोगों की रसोई से लेकर उनकी यात्रा तक पर पड़ सकता है.

आईपीओ के लिए T+3 नियम लागू

मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी IPO बंद होने के बाद शेयर बाजारों में कंपनी के स्टॉक्स की लिस्टिंग होने की समयसीमा घटाकर आधी यानी तीन दिन कर दी गई है. अब तक ये डेडलाइन छह दिन की है. जल्दी लिस्टिंग के इस नए नियम से आईपीओ जारी करने वाली कंपनियों के साथ ही इनमें इन्वेस्टमेंट करने वालों को भी लाभ मिलेगा. SEBI ने इस संबंध में पूर्व में जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि 1 सितंबर 2023 या उसके बाद आने वाले सभी IPO के लिए लिस्टिंग टाइम के नए नियम स्वैच्छिक तौर पर लागू होंगे. वहीं, 1 दिसंबर 2023 से कंपनियों को अनिवार्य रूप से नियम का पालन करना होगा. बता दें कि सेबी ने बीते 28 जून की बैठक में T+3 को मंजूरी दी थी.

इस क्रेडिट कार्ड के नियम बदलेंगे

1 सितंबर 2023 एक्सिस बैंक का मैग्नस क्रेडिट कार्ड यूज करने वाले उपभोक्ताओं के लिए भी खास हैं. दरअसल, पहली तारीख से इसके नियम और शर्तों में बड़े बदलाव हो सकते हैं. बैंक की वेबसाइट पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, कुछ ट्रांजैक्शंस पर ग्राहकों को अगले महीने से स्पेशल डिस्काउंट्स का लाभ नहीं मिल पाएगा. यही नहीं इस क्रेडिट कार्ड से जुड़ा एक और झटका देने वाला बदलाव ये देखने को मिलेगा कि1 सितंबर से नए कार्डधारकों को सालाना फीस भी देनी होगी, जिसकी जानकारी वेबसाइट पर दी गई है.

कर्मचारियों को मिलेगी ज्यादा टेक होम सैलरी

सितंबर महीना नौकरीपेशा और निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी महत्वपूर्ण है. दरअसल, आयकर विभाग  द्वारा रेंट-फ्री अकोमोडेशन से जुड़े नियमों में 1 सितंबर 2023 से बदलाव होने जा रहा है. इससे अच्छा वेतन पाने वाले और नियोक्ता कंपनी की ओर से मिलने रेंट-फ्री होम में रहने वाले कर्मचारी अब और ज्यादा बचत कर सकेंगे. दरअसल,  रेंट-फ्री होम का वैल्यूएशन करने के लिए सीबीडीटी ने अनुलाभ मूल्यांकन की सीमा कम कर दी है. इसका मतलब है कि अब सैलरी में कम टैक्स कटौती होगी, जिससे महीने में ज्यादा टेक होम सैलरी मिलेगी.

16 दिन बैंकों में काम-काज नहीं

सितंबर महीने में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो फिर बता दें कि पूरे महीने में 16 दिन Bank Holiday रहेगा. आरबीआई द्वारा बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी गई है. बैंकों की ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में होने वाले पर्व और आयोजनों के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं. इनमें रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार के अवकाश भी शामिल हैं. एक ओर जहां कृष्ण जनाष्टमी, गणेश चतुर्थी और ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जैसे त्योहार पड़ रहे हैं, तो वहीं 3, 9, 10, 17, 23 और 24 सितंबर पर रविवार व दूसरे-चौथे शनिवार के चलते बैंकों में काम नहीं होगा.

सितंबर तक निपटाने हैं ये जरूरी काम

देश में सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2,000 रुपये के गुलाबी नोटों को बदलने के लिए सितंबर तक का ही समय है. इसकी डेडलाइन 30 सितंबर 2023 को समाप्त हो जाएगी. ऐसे में अगर आपके पास ये नोट मौजूद हैं और इन्हें अब तक आपने नहीं बदलवाया है तो फिर ये काम जल्द से जल्द कर लें.

ये भी पढ़ें-यूपी टी-20 लीग : गोरखपुर लायंस के खिलाफ आराध्या यादव के बल पर लखनऊ फाल्कन्स ने बनाये 183 रन

फ्री में आधार अपडेट 

अगर आप अपना आधार मुफ्त में अपडेट करना चाहते हैं, तो ये काम करने के लिए भी आपके पास 14 सितंबर 2023 तक का ही समय है. UIDAI ने फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा दी हुई है और ये डेडलाइन 14 सितंबर को समाप्त हो रही है. बता दें कि पहले यह सुविधा को 14 जून तक दी गई थी, जिसे यूआईडीएआई ने तीन महीने के लिए बढ़ा दी थी. आप उक्त तारीख तक आप अपने आधार से जुड़े विवरण बिना किसी शुल्क के अपडेट करवा सकते हैं.

डीमैट अकाउंट नॉमिनेशन

अगर आपने अब तक अपने डीमैट अकाउंट में नॉमिनेशन नहीं किया है, तो फिर इसके लिए भी बस सितंबर महीना ही आपके पास है. ये काम करना आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि बिना नॉमिनेशन वाले अकाउंट को मार्केट रेग्यूलेटर सेबी (SEBI) की ओर से इसे निष्क्रिय किया जा सकता है. ऐसे में आपने अकाउंट में नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है, तो 30 सितंबर 2023 इसे करने की डेडलाइन है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com