जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दोबारा सत्ता में लौटी योगी सरकार एक बार फिर एक्शन में नजर आ रही है। योगी सरकार का पूरा फोकस यूपी में विकास पर है। इसके लिए सरकार ठोस योजना बना रही है और तेजी से कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं।
योगी सरकार की कैबिनेट की पूरी कोशिश है कि यूपी में विकास को और तेज किया जाये और साथ में सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर नागरिकों तक पहुंचाया जाये।
राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार आगरा, मथुरा, प्रयागराज व लखनऊ में हेलीपोर्ट विकसित करने का बड़ा फैसला किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से साझा बयानों में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पर्यटन व वित्तमंत्री ने इस पर विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि कैबिनेट ने 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
इन 14 प्रस्तावों को हरी झंडी
1- लखनऊ के सरोजिनी नगर के जैतीखेड़ा में खुलेगा NCDC.
2- आयुर्वेद संस्थान के लिए जमीन का प्रस्ताव पास
3- चिकित्सा विभाग के 25% लैब असिस्टेंट को लैब टेक्नीशियन पद पर मिलेगा प्रमोशन. 75% लैब टेक्नीशियन पदों पर होगी सीधी भर्ती.
4- KGMU के अधीक्षक आवास का होगा ध्वस्तीकरण.
5- ग्रेटर नोयडा ऑथारिटी राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए देगा 56 एकड़ निशुल्क जमीन.
6 -गोपन विभाग में भी अपर मुख्य सचिव के पद को मिली मंजूरी.
7 – होमगार्ड विभाग के लिए 153 पिस्टल खरीदी जाएगी.
8 – न्यायिक सेवा में विकलांगो को मिलेगा 4% आरक्षण.
9 – पुखरायां-घाटमपुर मार्ग के लिए वित्तीय स्वीकृति दी गई. यह सड़क 1136.45 करोड़ की लागत से पीपीपी मॉडल के तहत बनेगा.
10 -अलकनंदा पर्यटन गृह परिसर में बनेगा नया पर्यटक स्थल.
11- UP राज्य पर्यटन निगम चलाएगा होटल.
12-आगरा, मथुरा और प्रयागराज में PPP मॉडल पर शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
13-रमाबाई मैदान में बने हेलीपैड का पर्यटकों के लिए भी प्रयोग होगा.
14 -10 करोड़ तक के कार्य UP राज्य पर्यटन निगम से हो सकेंगे.