जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा जिसकी यादें आज भी लोगों को रुला देती है। उनके जैसी एक्ट्रेस मिल पाना बेहद ही मुश्किल है। क्योंकि उनके स्तर की कोई अदाकारा ना तो अब तक कोई आई है और ना ही शायद कभी आएगीं। अपनी स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली इस दिवंगत एक्ट्रेस को लेकर एक खास खबर सामने आई है। खबर है कि 10 अक्टूबर को श्रीदेवी से जुड़ी खास चीजें नीलाम की जाएंगी। ऐसा करने के पीछे क्या बात है आइए जानते हैं…
इंग्लिश विंग्लिश की डायरेक्टर ने लिया ये फैसला
इंग्लिश विंग्लिश फिल्म की डायरेक्टर गौरी शिंदे ने इस फिल्म के 10 साल पूरे होने पर इसे अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट करने का फैसला किया है। 10 अक्टूबर को श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश को 10 साल पूरे होने जा रहे हैं, इस मौके पर गौरी शिंदे ने श्रीदेवी की फिल्म में पहनी गई साड़ियों को नीलाम करने का फैसला किया है। गौरी शिंदे ने बताया कि इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए उन्होंने अंधेरी में फिल्म की स्क्रीनिंग भी रखी है और फिल्म के बारे में स्क्रीनिंग पर मौजूद लोगों से फिल्म को लेकर बात भी करेंगे।
श्रीदेवी की साड़ियों की नीलामी जानें वजह
गौरी शिंदे साड़ियों के नीलामी को लेकर आगे कहा, ‘मैंने अब तक इस फिल्म में श्रीदेवी द्वारा पहनी गई साड़ियों को संभाल कर रखा है और इंग्लिश विंग्लिश के दस साल पूरे होने पर मैंने इन्हें नीलाम करने का फैसला किया है।’ गौरी ने आगे ये भी बताया कि साड़ियों की नीलामी से जो भी रकम आएगी उसे वह एक एनजीओ को गरीब लड़कियों की पढ़ाई के लिए दे देगीं।
इंग्लिश विंग्लिश को मिला भरपूर प्यार
इंग्लिश विंग्लिश से श्रीदेवी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इतने सालों बाद भी कमबैक फिल्म में उनकी स्क्रीन प्रेजेंस वैसी ही जादुई नजर आई जैसी उनकी पुरानी हिट फिल्मों में देखने को मिली। इस फिल्म में श्रीदेवी ने एक ऐसी ऐसी हाउसवाइफ का किरदार अदा किया था जिसे इंग्लिश भाषा नहीं आती और कैसे उसका अपना ही परिवार इस बात के लिए उसे हर वक्त नीचा दिखाने की कोशिश करता है।
ये भी पढ़ें-पॉम ऑयल के बाद, सोया और सरसों तेल की भी कीमतें गिरीं, जानें कितना हुआ सस्ता