न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकार ने 10 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। एडीजी कानून-व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री का एडीजी सतर्कता अधिष्ठान के पद पर तबादला कर दिया गया है।
वह प्रभारी के रूप में कार्यभार संभालेंगे। उनके स्थान पर मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार को प्रदेश का नया एडीजी कानून-व्यवस्था बनाया गया है।
ये भी पढ़े: योगी सरकार के फैसलों पर क्यों शुरू हो जाता है विवाद ?
ये भी पढ़े: जासूसी करने तो नहीं आया था यह कबूतर
ये भी पढ़े:राहुल का वित्तमंत्री को जवाब, कहा-अनुमति दें तो मैं बैग उठाकर ले जाऊ
ये भी पढ़े:क्या लॉकडाउन ने तोड़ दिया था इस एक्ट्रेस का सपना
वही आईपीएस राजीव सभरवाल को एडीजी मेरठ जोन नियुक्त किया गया है। लक्ष्मी सिंह को आईजी पीटीएस मेरठ से आईजी जोन लखनऊ नियुक्त किया गया हैं।
एडीजी वूमेन पावर लाइन अंजू गुप्ता को एडीजी पीटीएस मेरठ, दिपेश जुनेजा को एडीजी सुरक्षा से एडीजी कार्मिक डीजीपी मुख्यालय, एलवी एंटोनी देव कुमार को एडीजी कार्मिक मुख्यालय लखनऊ से एडीजी सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ, प्रतीक्षारत एडीजी नीरा रावत को एडीजी वूमेन पावर लाइन बनाया गया है।
एडीजी जोन मेरठ के पद पर राजीव सब्बरवाल को तैनात किया गया है। वह कई वर्षों तक आईजी एटीएस के पद पर रह चुके हैं। इसके अलावा एडीजी पीएसी बिनोद कुमार सिंह को एडीजी सुरक्षा मुख्यालय के पद पर तैनात किया गया है। वहीं आईजी रेंज लखनऊ एसके भगत को गृह विभाग में सचिव बनाया गया है।
ये भी पढ़े:त्रासदी की ग़ज़ल : रोटियाँ तो रेलवाली पटरियाँ सब खा गईं
ये भी पढ़े:लॉकडाउन के बाद भवन सामग्री सस्ती फिर भी कम हैं डिमांड