जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में हर दिन के साथ तापमान बढ़ता जा रहा है. आने वाले दिनों लोगों को और भी अधिक तपती धूप और गर्मी का सामना करना पड़ेगा. इस बार अप्रैल महीने से ही मई जून जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक इस बार अप्रैल से जून महीने तक भीषण गर्मी रहने की संभावना व्यक्त की है. इस दौरान कई हिस्सों ज़बरदस्त लू का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग द्वारा जारी मासिक रिपोर्ट में इस बार पारा सामान्य से अधिक रहने के आसार जताए गए हैं.
इस बार भयंकर गर्मी का वार
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस बार देश में प्रचंड गर्मी पड़ सकती है. ऐसे में दिन और रात का पारा सामान्य से अधिक रहने की आशंका है. तराई इलाकों को छोड़कर पूरे प्रदेश में लू भी अधिक चलेगी. इस बार लू भी सामान्य से पाँच-छह दिन ज्यादा तक रह सकती है. ऐसे में 10-20 दिनों तक लू चलने की संभावना जताई गई है.
अप्रैल महीने में इन दिनों पश्चिमी यूपी के कुछेक इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश की बौछारें देखने को मिल रही है लेकिन, इसका ज़्यादा असर नहीं होगा. जल्द ही एक बार फिर से 2-4 डिग्री सेल्सियस तक पारा चढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में गर्मी की आहट ने लोगों को अभी से परेशान करना शुरू कर दिया है.
यूपी में मार्च महीने से ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है. प्रयागराज और मुजफ्फरनगर में बीते दिनों 40 के पार तापमान पहुंच गया. राजधानी लखनऊ का भी बुरा हाल है. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान नजीबाबाद में 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 6 अप्रैल से पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.