जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक मस्जिद के अंदर रमजान के दौरान नमाज अदा करने पर रोक लगाई गई है, जिससे मस्जिद से जुड़े लोग हैरान हैं। जिला प्रशासन ने इस निर्णय के बारे में पहले ही मस्जिद के जिम्मेदारों को सूचित किया है। प्रशासन का कहना है कि यह कदम यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनजर लिया गया है, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके।
फर्रुखाबाद के एमआईसी इंटर कॉलेज परिसर में स्थित यह मस्जिद है, जहां वर्तमान में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा केंद्र के भीतर स्ट्रांगरूम बनाए गए हैं, जिससे किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश रोकने की जरूरत है। यही कारण है कि मस्जिद में नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
मस्जिद से जुड़े मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और रात के समय नमाज पढ़ने की अनुमति देने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि इस दौरान केवल 21 नमाजी ही मस्जिद में नमाज अदा करेंगे। जिलाधिकारी ने उनके इस अनुरोध को विचाराधीन रखा है और इस पर निर्णय लेने की बात कही है।