Thursday - 28 November 2024 - 1:24 PM

महाराष्ट्र में तो फिर सरप्राइज चेहरे की होगी एंट्री….

जुबिली स्पेशल डेस्क

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी बनना तय हो गया है क्योंकि शिंदे ने अपने कदम पीछे कर लिए है। उनके हटने से बीजेपी के लिए रास्ता साफ हो गया है लेकिन अभी तक बीजेपी अभी सीएम के नाम का ऐलान नहीं किया है।

बीजेपी ने 72 घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया है। ऐसे में लग रहा है कि बीजेपी शायद कोई और विकल्प भी तलाश रही है। कहने का मतलब है कि जब भी बीजेपी ने 72 घंटे से ज्यादा का वक्त लगाया है, तब-तब सीएम की कुर्सी पर हैरान करने वाला नाम आता है।

बता दे कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को चली जा रही सियासी रार पूरी तरह से थमती हुई नजर आ रही है क्योंकि एकनाथ शिंदे ने अपने कदम पीछे कर लिए है। इतना ही नहीं नीतीश कुमार की तरह सीएम बनने की चाहत भी अब अधूरी रह गई।

कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस से सीएम पद को लेकर साफ करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र का अगला सीएम बीजेपी का होगा। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह का हर फैसले का समर्थन करते हैं।

अब देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनने का रास्ता अब साफ हो गया है। हालांकि शिंदे नीतीश कुमार की तरह सीएम बनने की चाहत रखते थे।

जिस तरीके से बिहार में बीजेपी के विधायक ज्यादा होने के बावजूद नीतीश कुमार सीएम बने हुए है। ठीक वैसे ही एकनाथ भी सीएम बनने की हसरत पूरी नहीं हो सकी। एकनाथ शिंदे के इस फैसले के बाद देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान जल्द किया जा सकता है। हालांकि बीजेपी ने अभी तक देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान नहीं किया है।अब देखना होगा कि बीजेपी किस नाम का ऐलान करती है क्योंकि चुनावी नतीजे आए हुए कई दिन हो गए है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com