जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की राशन की दुकानों को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब राज्य में राशन की दुकानें केवल राशन देने तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि इन्हें “मॉडर्न शॉप” के रूप में परिवर्तित किया जाएगा, जहां लोग अपनी रोजमर्रा की आवश्यकताओं का सामान भी उचित दाम पर खरीद सकेंगे। सीएम योगी ने बताया कि इस योजना पर सरकार तेजी से काम कर रही है और इसे जल्द लागू किया जाएगा।
राशन दुकानों का नया रूप:
लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, “हम अब राशन की दुकानों को अन्नपूर्णा भवन के रूप में बदलने जा रहे हैं। इन दुकानों में सिर्फ राशन नहीं मिलेगा, बल्कि गांव की अन्य आवश्यकताओं जैसे साबुन, तेल और घरेलू सामान भी उपलब्ध होंगे। हालांकि, नशीले पदार्थों की बिक्री पर पाबंदी होगी।”
नई सुविधाएं और अतिरिक्त सुविधाएं:
सीएम योगी ने यह भी कहा कि इन दुकानों पर सिर्फ सामान ही नहीं मिलेगा, बल्कि बिजली के बिल भी जमा किए जा सकेंगे। इसके साथ ही, सामान्य सेवाओं के केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, इन दुकानों के संचालकों को अतिरिक्त आय के अवसर मिलेंगे, क्योंकि वे गांव की जरूरतों के हिसाब से सामान का संग्रह करके बाजार में अच्छे दाम पर उसे बेच सकेंगे। सरकार इन दुकानों के लिए एक वेयरहाउस भी उपलब्ध कराएगी।
अन्नपूर्णा भवन की योजना:
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2000 से अधिक फेयर प्राइस शॉप्स में अन्नपूर्णा भवन बनाने का काम अंतिम चरण में है। इन दुकानों को मॉडर्न शॉप्स में बदलने का काम तेजी से चल रहा है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत लोगों को मालिकाना अधिकार दिए जा रहे हैं और गांव में ग्राम सचिवालय की व्यवस्था भी लागू की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें-बिहार CM पर राबड़ी के बिगड़े बोल, नीतीश कुमार को बताया गंजेड़ी
यूपी में राशन वितरण में सुधार:
योगी ने यह भी बताया कि पहले राशन की दुकानों में भ्रष्टाचार और घटतौली की शिकायतें आम थीं, लेकिन अब यूपी में 15 करोड़ लोगों को राशन की सुविधा मिल रही है, और किसी भी गड़बड़ी की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाती है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बाद से यह योजना लगातार चल रही है और राज्य सरकार की कोशिश है कि हर जरूरतमंद तक राशन और अन्य आवश्यकताएं समय पर पहुंचें।