जुबिली न्यूज डेस्क
एक बार फिर राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने की मांग की गई है। कांग्रेस के तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने राहुल को फिर से कांग्रेस की कमान सौंपने की पैरवी की है।
उन्होंने कहा है कि देश के लोकतंत्र और जनता के हित में यह जरूरी है कि राहुल को कांग्रेस पार्टी की कमान दी जाए, क्योंकि वही एकमात्र ऐसे राष्ट्रीय नेता हैं जो पुरजोर ढंग से लोगों के मुद्दे उठा रहे हैं।
रेड्डी की इस टिप्पणी से कुछ ही दिनों पहले ही भारतीय युवा कांग्रेस ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया था।
यह भी पढ़े : त्रिपुरा में बीजेपी और सीपीएम के बीच हिंसक टकराव
यह भी पढ़े : करनाल में किसानों का प्रदर्शन जारी, मोबाइल-इंटरनेट सेवा रात 12 बजे तक बंद
यह भी पढ़े : भाजपा पर बरसे राजभर, कहा-बीजेपी की निकालूंगा अर्थी, राम नाम…
रेड्डी ने बुधवार की शाम पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘केंद्र की मौजूदा सरकार जिस तरह देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं को नष्ट कर रही है, उससे कहीं न कहीं लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा हो गया है। लोकतंत्र के हित में और जनहित में भी यह जरूरी है कि सरकार के खिलाफ बुलंद आवाज उठाई जाए। यह बुलंद आवाज सिर्फ राहुल गांधी उठा रहे हैं।’
रेवंत रेड्डïी ने कहा, ‘राहुल गांधी देश के एकमात्र ऐसे नेता हैं जो डरते नहीं हैं। वह पुरजोर ढंग से जनता के मुद्दे उठाते हैं। उनका कांग्रेस अध्यक्ष बनना सिर्फ पार्टी के लिए ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र एवं जनता के हित में भी जरूरी है।’
रेड्डी ने बुधवार को तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई नेताओं के साथ-साथ राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। उनका कहना है कि राहुल गांधी के जल्द ही तेलंगाना का दौरा करने की संभावना है।
यह भी पढ़े : सचिन ने मनसुख का मर्डर कराने के लिए प्रदीप शर्मा को दी थी मोटी रकम
यह भी पढ़े : डोर-टू-डोर कोरोना वैक्सीनेशन की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
यह भी पढ़े : चुनावी मोड में भाजपा, इन नेताओं को बनाया गया चुनाव प्रभारी