जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. गुरुनानक देव की 552वीं जयन्ती पर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. करतारपुर गलियारा पिछले 20 महीने से बंद था. भारत और पाकिस्तान की संयुक्त सहमति से ऐसा माहौल तैयार हुआ है कि श्रद्धालु करतारपुर साहिब तक बगैर वीजा के जा सकते हैं, हालांकि इसकी सूचना 10 दिन पहले देनी पड़ती है लेकिन गुरुनानक देव की 552वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में पहले से सूचना देने की बंदिश को भी खत्म कर दिया गया है.
पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए 30 नवम्बर तो छूट देने का एलान किया है. पहली दिसम्बर से करतारपुर साहिब जाने के लिए पुरानी परम्परा का ही पालन करना होगा और अपनी यात्रा की सूचना 10 दिन पहले देनी होगी.
पाकिस्तान का करतारपुर गलियारा गुरुद्वारा दरबार साहिब को गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक गुरूद्वारे से जोड़ता है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी गुरुद्वारा दरबार साहिब में मत्था टेकने गए थे. आज शनिवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू वहां जा रहे हैं. शुक्रवार को 242 सिख यात्री भारत से करतारपुर साहिब गए थे. इन यात्रियों में पंजाब की उप मुख्यमंत्री और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : बूंदाबादी के साथ बदला मौसम का मिजाज़
यह भी पढ़ें : सपा और रालोद मिलकर लड़ेंगे चुनाव, बहुत जल्द लग जायेगी गठबंधन पर मोहर
यह भी पढ़ें : 104 वीं जयन्ती पर याद की गईं इन्दिरा गांधी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी