जुबिली न्यूज डेस्क
मध्य प्रदेश में एक ओर बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बेफिक्र अंदाज में भैंस टहला रहे हैं।
जी हां, सोशल मीडिया पर ऊर्जा मंत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
जहां कुछ लोग इसे ऊर्जा मंत्री का सादगी भरा अंदाज बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे गैरजिम्मेदारी हरकत बता रहे हैं।
भैंस की रस्सी थामे चल रहे हैं तोमर
एमपी के ऊर्जा मंत्री का यह वीडियो ग्वालियर का बताया जा रहा है। करीब 45 सेकेंड के इस वीडियो में ऊर्जा मंत्री भैंस की रस्सी थामे चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : लखीमपुर हिंसा : मारे गए किसानों के ‘अंतिम अरदास’ में शामिल होंगी प्रियंका
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री ने कहा-पेट्रोल-डीजल के कर के पैसे से लोगों को दी जा रही है फ्री वैक्सीन
यह भी पढ़ें : उपचुनाव के बाद जातीय जनगणना पर नीतीश लेंगे बड़ा फैसला
मंत्री के साथ उनके कई समर्थक भी मौजूद हैं। इस दौरान ऊर्जा मंत्री अपने साथ चल रहे लोगों को कुछ निर्देश भी दे रहे हैं। साथ चल रहा एक शख्स निर्देश के पालन पर सहमति जताता दिख रहा है। वीडियो में वह किसी गली का पता पूछते भी सुनाई दे रहे हैं।
Aam aadmi ki tarah dikhe urja mantri pradhuman singh tomar jii unki saadgi dekh kr chettrwaasi reh gye achambhit or chettrwaasiyon ne ki mananiya mantri jii ki sarhana ward 04 rajesh singh chauhan pic.twitter.com/jQbe2QMNiP
— Rajesh chauhan (@Rs_chauhan06) October 11, 2021
बिजली संकट से जूझ रहा है एमपी
मध्य प्रदेश इन दिनों बिजली संकट से जूझ रहा है। भोपाल समेत तमाम शहरों में बिजली की कटौती चल रही है। वहीं प्रदेश के थर्मल प्लांट्स में कुछ ही दिनों का कोयला स्टॉक शेष रह गया है। इसके चलते सभी के माथे पर चिंता की लकीर खिंची हुई है।
यह भी पढ़ें : आरएसएस की शाखा में अब जा सकेंगे सरकारी कर्मचारी
यह भी पढ़ें : जीएसटी बढ़ा सकती है मोदी सरकार
यह भी पढ़ें : अब बच्चों को लग सकेगी कोवैक्सीन, सरकार ने दी मंजूरी
लोगों को डर है कि अगर कोयला खत्म हो गया तो प्रदेश में क्या होगा? इस बीच हर किसी को उम्मीद है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री इस समस्या को खत्म करेंगे।