जुबिली न्यूज डेस्क
कोचिंग संचालक खान सर के खिलाफ पटना पुलिस बड़ा एक्शन ले सकती है. खान सर की पीआर एजेंसी के ट्विटर अकाउंट पर किए गए पोस्ट को लेकर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने नाराजगी जताते हुए यह बात कही है.
बता दे कि पटना एसएसपी ने सीडिया से बातचीत में बताया कि खान सर की पीआर एजेंसी लोगों को दिग्रभ्रमित कर रही है. पटना एसएसपी का कहना है कि खान सर को न तो गिरफ्तार किया गया और न ही हिरासत में लिया गया तो उनकी रिहाई की बात क्यों कही जा रही है. ऐसी बातें बेमानी और भ्रम फैलाने वाली हैं ऐसे में पटना पुलिस कार्रवाई कर सकती है.
पुलिस ने कहा खान सर को नहीं किया गिरफ्तार
बता दें कि खान सर की पीआर एजेंसी ने एक ट्वीट किया है जिसमें खान सर को पटना पुलिस द्वारा रिहा करने की बात कही गई है. इसको पटना पुलिस अपने लिए छवि धूमिल करने वाला बता रही है. इस पर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि न तो कस्टडी में लिया गया था न ही गिरफ्तार किया गया तो रिहा करने की बात कहां से आ रही है.
यह पटना पुलिस की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है. पटना एसएसपी ने कहा कि एजेंसी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा सकते हैं, क्योंकि इस तरीके से किसी भी मामले में पटना पुलिस को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए.
बता दें कि खान सर की पीआर एजेंसी खान ग्लोबल स्टडीज की ओर से एक्स पोस्ट में लिखा गया है, छात्रों के लिए आवाज उठाने वाले हमारे खान सर गिरफ्तार हुए हैं. लेकिन, उनका संघर्ष यहीं नहीं रुकेगा. Khan Sir के लिए उनके छात्रों का भविष्य ही सबसे महत्वपूर्ण है, और वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे. पीआर एजेंसी के इस ट्वीट को ही पटना पुलिस ने गलत कहा है और भ्रम फैलाने वाला करार दिया है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली के शाहदरा में सुबह फायरिंग, मॉर्निंग वॉक पर निकले कारोबारी की हत्या