जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. केन्द्रीय संस्कृति मंत्री जी.के. रेड्डी ने रविवार को साफ़ कहा कि सरकार ने क़ुतुब मीनार परिसर में खुदाई करने का कोई निर्देश नहीं दिया है. दरअसल लगातार यह अफवाहें फ़ैल रही हैं कि पुरातत्व विभाग क़ुतुब मीनार परिसर में खुदाई करने जा रहा है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह सिर्फ अफवाहें हैं. क़ुतुब मीनार परिसर में खुदाई नहीं होने जा रही है.
दिल्ली के महरौली क्षेत्र में स्थित क़ुतुब मीनार परिसर के बाहर एक समूह द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ कर उसे विष्णु स्तम्भ घोषित किये जाने की मांग की गई थी. इस मांग के दौरान हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने 44 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया था. यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के नेता भगवान गोयल का दावा है कि क़ुतुब मीनार दरअसल विष्णु स्तम्भ है और इसे महाराजा विक्रमादित्य ने बनवाया था.
दावा किया जा रहा है कि कुतुबुद्दीन ववक ने क़ुतुब मीनार नहीं बनवाया बल्कि उसने तो 27 जैन मंदिरों को नष्ट कर दिया. क़ुतुब मीनार परिसर में हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियाँ इसी बात के प्रमाण हैं. भगवान गोयल ने मूर्तियों को उनके स्थान पर रखने, क़ुतुब मीनार का नाम विष्णु स्तम्भ करने और वहां पर हिन्दुओं को पूजा का अधिकार देने की मांग की है.
यह भी पढ़ें : ताजमहल का विवाद पहुंचा हाईकोर्ट
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी केस: हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल